उत्तर प्रदेश

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट हुआ वितरण – सपना सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष) 

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट हुआ वितरण – सपना सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष)

गाजीपुर –  मुहम्मदाबाद तहसील श्रेत्र में स्थित शहीद   स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर गाजीपुर के  परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना       के तहत स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना       के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह की मुख्य अतिथि सपना सिंह (अध्यक्ष) जिला पंचायत गाज़ीपुर रही । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपना सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर  प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को ध्यान में रखकर चलाई गई   है । वर्तमान सरकार द्वारा संचालित डिजिटल योजना के माध्यम से अपने युवाओं को वैश्विक स्तर पर चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाने का उद्देश्य है । इस मौके पर मुख्य अतिथि ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए , लड़कियों को स्वयं रक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया ।  तथा शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए प्रेरित किया । सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि सपना सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि सपना सिंह    को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । इस मौके पर महविद्यालय के मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डा. आस्था साक्षी द्वारा अंगवस्त्र देकर मुख्य  सपना सिंह का हार्दिक स्वागत किया गया । इस महाविद्यालय के प्राधानाध्यापक राशिद रब्बानी ने जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रतिनिधि वेंकटेश जी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । जबकि मुख्य अतिथि के हाथों टैबलेट पाकर समस्त छात्र छात्राओं  के चेहरे खिल उठे । कुल मिलाकर करीब 200 टैबलेट का वितरण किया गया । टैबलेट पाने वाले कुछ बच्चों के नाम इस प्रकार हैं । आरती पासवान, पूजा यादव, नेहा खातून, सीबा खातून, सत्यभामा राय, रूपेश कुमार पांडे, अजमेरी खातून, अर्पिता राय, इत्यादि रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डा. मनोज कुमार , डा. उदय भान यादव, डा सोनू यादव , डा. अखिलेश कुमार , डा. अवनीश कुमार सिंह , डा. सत्य नारायण तिवारी , डा. राशिद रब्बानी, मृत्युंजय कुमार, डा. नीलेश कुमार राय, डा. आदित्य कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही । साथ ही महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव, कर्मचारी गण प्रशांत जी, बाबूलाल जी, जमशेद जी, धानेश्वर जी मौजूद रहे । इस पुरे समारोह का कुशल एवं सफल संचालन डा माधवम सिंह द्वारा किया गया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button