हरहरी गांव में कमिश्नर के आकस्मिक जन चौपाल करने के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी
हरहरी गांव में कमिश्नर के आकस्मिक जन चौपाल करने के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
समस्त विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के हरहरी सचिवालय पर 27/ 28 सितंबर को महार धाम मंदिर पर दर्शन करने आ रहे , कमिश्नर की जन चौपाल होने की संभावना को लेकर आज दिन मंगलवार को पंचायत भवन पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैष्य सहित उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया । तथा इस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम ने मरदह ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी एवं सीडिपीओ सहित समस्त विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारियों व राजस्व की बैठक कर गांव में कराए गए , प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए , गांव की समस्याओं की जानकारी लिया । इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने गांव के लोगों उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया , जिसमें ग्रामीणो द्वारा गांव में हो रहे , विकास कार्यों की खुब सराहना किया । और कहा कि सर हम लोगों का गांव बहुत छोटा आबादी वाला गांव होने के बाद भी हमारे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टोनी सिंह ने हमारे गांव में सभी जगह कार्य कराया है । इस मौके पर राजीव यादव , अनुराग राय , भूपेंद्र सिंह , जितेंद्र सिंह , कौशल किशोर सिंह , राजू सिंह , धर्मेंद्र यादव जितेंद्र कुमार सहित प्रभाकर पांडे इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –