सावन में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने महाहर धाम मंदिर पर पूजा अर्चना कर कराया रूद्राभिषेक

सावन में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने महाहर धाम मंदिर पर पूजा अर्चना कर कराया रूद्राभिषेक
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
प्रत्येक वर्ष सावन में सोमवार को महाहर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है जलाभिषेक ।
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र में स्थित महाहर धाम मंदिर पर प्रत्येक वर्ष सावन में हर सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है । ऐसे में श्रद्धालुओं द्वारा बोल बम के जयकारों के साथ भगवान शिव के मंदिर पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं । जबकि जिले के सभी शिव मंदिरों में पूरे सावन माह रुद्राभिषेक और आरती का कार्यक्रम भी जारी रहता है । इसी क्रम में मऊ के जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने आज दिन बुधवार को महाहर धाम मंदिर पर अपने परिजनों के साथ भगवान शिव का पूजा अर्चना करते हुए , रुद्राभिषेक कराया तथा कहा कि पौराणिक मंदिर में एक महाहर धाम की भी मान्यता है । जो सौकडो वर्षों से इस मंदिर पर लोग आते हैं , और पूजा अर्चना कर अपनी बिन्नत को मांगते हैं । जिनका बिन्नत पुरा होता है , वह इस मंदिर पर जाकर भगवान भोलेनाथ शंकर को चढ़ावा चढ़ाता है तथा आशीर्वाद लेकर वापस जाता है । ऐसे में महादेव के जलाभिषेक को लेकर क्षेत्र में ही नहीं बल्कि कई जनपद में लोगों को आस्था और उत्साह दिखाई देता है ।
रिपोर्टर संवाददाता –