करंडा के चर्चित बीईओ रविन्द्र सिंह के तबादला से शिक्षक हुए खुश । नये बीईओ उदय चंद राय का शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत समारोह ।

करंडा के चर्चित बीईओ रविन्द्र सिंह का हुआ तबादला । नये बीईओ उदय चंद राय का शिक्षकों ने किया स्वागत समारोह ।
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
नवागत खंड शिक्षा अधिकारी करंडा उदय चंद्र राय का शिक्षकों ने किया स्वागत
गाजीपुर – करंडा बीआरसी पर आज नवागत खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय का समस्त शिक्षक/ प्रतिनिधियो ने माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व चर्चित करंडा बीआरसी में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह का बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा प्रशासनिक स्थानांतरण सुदूरवर्ती ब्लाक भांवरकोल कर दिया गया है । जिसमें पूर्व बी ई ओ रवीन्द्र सिंह पर शिक्षा क्षेत्र करंडा के अनेको शिक्षकों द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है । आज स्वागत कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के (ब्लाक अध्यक्ष) सुरेन्द्र सिंह , (ब्लाक मंत्री) चंद्रशेखर सिंह , (उपाध्यक्ष) मनीष कुमार सिंह , प्रतीक सिंह , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ (ब्लाक अध्यक्ष) ओमप्रकाश सिंह , (ब्लाक मंत्री) मनोज कुमार सिंह , विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन (जिलाध्यक्ष) अनंत सिंह , (उपाध्यक्ष) दुर्गेश प्रताप सिंह , राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के (जिला संयोजक) डॉ. दिग्विजय सिंह, विशिष्ट बीटीसी (ब्लाक अध्यक्ष) अनिल कुमार , (ब्लाक मंत्री) मृत्यंजय, कृष्णदेव गिरि, आर.एस.एम. (ब्लाक अध्यक्ष) मनजीत बहादुर सिंह, अक्षरा सिंह, पवन सिंह, कृष्ण नयन तिवारी, सदानंद कुमार, मनीष यादव, (कोषाध्यक्ष) अवधेश कुमार, (वरिष्ठ सलाहकार) प्रणव मिश्र, नित्यानंद गिरि, कृष्णा, प्रमोद कुमार सिंह, आदि शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –