*वेद इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह। देश भक्ति गीतों की बरसी फुहार

**वेद इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह। देश भक्ति गीतों की बरसी फुहार*
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – नंदगंज क्षेत्र के बासूपुर में स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में आज 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वाइस चेयरमैन दिनेश श्रीवास्तव एवं प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुआ । तत्पश्चात तिरंगे के सम्मान में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया । इस विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों ने मार्च पास्ट और कनिष्ठ छात्रों ने म्यूजिकल पीटी का शानदार प्रदर्शन किया । मां सरस्वती तथा देश के अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम के सांस्कृतिक चरण में छात्र- छात्राओं ने मनमोहक नृत्य , मधुर देशभक्ति गीत और ओजस्वी भाषण प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इन प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति की विविधता और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत संगम दिखाई दिया । परी , प्रियांशी , आयुषी तथा स्मृति आदि छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में *’स्वागत है , स्वागत’ * गीत प्रस्तुत किया । ऋग्वेद, सामवेद , यजुर्वेद तथा अथर्ववेद ग्रुप में विभाजित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार देश भक्ति गीत और संगीत का उदाहरण प्रस्तुत किया । जिसमें *”* *छोड़ो* *कल की बातें, स्वर्ग से सुंदर देश हमारा, जहां डाल- डाल पर सोने की, तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा”* आदि गीतों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों तथा गणमान्य नागरिकों की भरपूर प्रशंसा प्राप्त किया । इस विद्यालय के नव अंकुरों नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी के छात्र- छात्राओं आंशी, अदिति, अमृता, हेमा, ओम , रियांश आदि ने *”हम* *भारत के हैं”* गीत पर शानदार अभिनय प्रस्तुत किया । कक्षा प्रथम और द्वितीय के छात्र- छात्राओं समृद्धि, प्रियल , अमायरा , श्रेया , ओजस्वी आदि ने तिरंगा गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर भरपूर तालियां प्राप्त की । कक्षा 3, 4 और 5 के छात्रों शौर्य, अक्षत, श्रेष्ठ तथा अंश आदि ने “सैनिकों की गाथा” अभिनय प्रस्तुत किया । इन्हीं कक्षाओं की छात्राओं अदिति, आरोही, हर्षिता, वेदान्शी, अनन्या आदि ने *”देश पहले”* गीत पर भाव प्रवण नृत्य प्रस्तुत किया । जबकि विद्यालय की छात्रा एकता यादव, आकांक्षा राय और छात्र सुशील यादव ने स्वतंत्रता की महत्ता और चुनौतियों को रेखांकित करता हुआ ओज पूर्ण भाषण प्रस्तुत किया । इस विद्यालय के कक्षा 9 , 10 , 11 और 12 के छात्रों ने विशेष प्रस्तुति के रूप में मानव पिरामिड के द्वारा कारगिल विजय दिवस , सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा और हिमालय के उच्चतम शिखर पर तिरंगा फहराने का अनोखा कौशल प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को तालियां बजाने पर विवश कर दिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मेघना राम सब्बनवाड़ के साथ उपस्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर श्री रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों से अभिभूत हो गये और उन्होंने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और उनकी प्रस्तुतियों को वर्णित करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है ।अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन ,अध्यापकों तथा उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया और विद्यालय प्रबंधन के शिक्षण व्यवस्था की भरपूर सराहना की । उत्साहित विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह से वादा किया कि वे प्रत्येक शनिवार को अपने विद्यालय के छात्रों को नवीन तकनीकी कौशल से परिचित कराने के लिए कौशल विकास, विशेष कर ए आई आधारित प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और जिम्मेदारी का महत्व समझाया। प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए छात्रों से उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रिचा श्रीवास्तव ने उक्त अवसर पर देश की स्वतंत्रता में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए छात्रों से उनके जीवन शैली का अनुकरण करने की आवश्यकता पर बल दिया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन, उनकी तैयारी और मंचीय प्रस्तुति में विद्यालय की अनुदेशिका श्रीमती अपूर्वा सिन्हा की विशिष्ट भूमिका रही। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसील सैदपुर के तहसीलदार श्री हिमांशु सिंह तथा क्षेत्रीय लेखपाल श्री सूरज त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थित रही।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनीत जायसवाल, राजकुमार अग्रवाल तथा क्षेत्र के चर्चित उद्घोषक शिवम द्विवेदी प्रमुख रहे। सभी ने विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं कीं। अंत में विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री दिनेश श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों और नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्रों के बीच मिष्ठान वितरण के साथ उक्त कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम के सफल संयोजन में विद्यालय प्रबंधन में सहयोगी शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेश शुक्ला, संतोष कुमार पांडेय, सक्षम गुप्ता, राजन गुप्ता, पिंटू राजभर, पूनम श्रीवास्तव, आलोक कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, नवनीत विश्वकर्मा, अंकित श्रीवास्तव तथा शारीरिक शिक्षक गोविंद सिंह और वीरेंद्र कुमार आदि की प्रमुख भूमिका रही ।
रिपोर्टर संवाददाता –