अपना ग़ाज़ीपुर

मंत्री सहित एमएलसी व सांसद की मौजूदगी में जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने दिया श्रद्धांजलि

वायुयान से मरे गाजीपुर के चारों युवकों की डेड बॉडी को पहुंचने पर जनपद में दौड़ा शोक की लहर

मंत्री सहित एमएलसी व सांसद की मौजूदगी में जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने दिया श्रद्धांजलि

रविंद्र जयसवाल (स्टाम एवं निबन्धन मंत्री) ने मृतिको के परिजनों को दिया चेक

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा नामक स्थान पर वायुयान दुर्घना में मृत 4 व्यक्तियों जिसमें अभिषेक कुशवाहा पुत्र चन्द्रमा कुशवाहा उम्र (26 वर्ष) निवासी ग्राम धरवॉ तहसील कासिमाबाद, सोनू जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल उम्र (32 वर्ष) निवासी ग्राम चकजैनब तहसील कासिमाबाद, विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा उम्र (27 वर्ष) निवासी ग्राम अलावलपुर अफगां तहसील कासिमाबाद एंव अनिल कुमार राजभर पुत्र रामदरस राजभर उम्र (25 वर्ष) निवासी चकदरिया (चकजैनब) तहसील कासिमाबाद में मरने के उपरान्त आज सुबह 9 बजे मृतको का डेडबाडी उनके घर लाया गया । जिसमें मा0 स्टाम एवं निबन्धन मंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह “चंचल” , (जिलाधिकारी) आर्यका अखौरी एवं (पुलिस अधीक्षक) ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने मृतक के घर पहुचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी तथा उनकी आत्मा की शान्ति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि नेपाल की घटना दुखद थी। पुरी सरकार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री, जी ने दुःख जताया। मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी ने नेपाल सरकार से बात किये ताकि डेडबाड़ी को यहा पर लाया जा सके । सरकार ने मृतक के परिवार को भरण-पोषण के लिए 5 – 5 लाख रूपये स्वीकृत की थी । जिसे आज मा0 मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अपने हाथो मृतकों के परिजनो को 5 – 5 लाख रूपये का चेक प्रदान किया, एवं जिला प्रशासन द्वारा चारो मृतको के परिजनो को परिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत पारिवारिक लाभ दिया गया । जिसमें मृतक अनिल राजभर का कच्चा मकान पाये जाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया। सोनू जायसवाल मृतक के शादी – शुदा व उनके 3 बच्चे होने पर उनके बच्चो को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत 4 – 4 हजार रूपये प्रतिमाह भरण-पोषण एवं शिक्षा के लिए दिये जायेगे । जब तक वे बालिक न हो जाये एवं उनकी पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृत किया गया।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button