एडीओ पंचायत कर रहे दरवानी, पंचायत कार्यालय के अंदर सो रहा सफाई कर्मी

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक परिसर में आज दिन शुक्रवार को एक नया मामला सामने आया है जो निम्न प्रकार का है।
स्लग – बिरनो ब्लॉक के एडीओ पंचायत कार्यालय में कुंभकर्णी की नींद सो रहा सफाई कर्मचारियों का अध्यक्ष
सरकारी आदेशों को ताख पर रखकर दोपहर में ही सो गया सफाई कर्मी राजन
गांव में नियुक्ति होने के बाद भी कार्यालय में कुर्सी पर आनंद लेता हुआ सफाई कर्मी राजन यादव
गांव में काम करने की डर से ब्लॉक की राजनीति करने वाला राजन यादव का सोते हुए वीडियो हुआ वायरल
अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी ब्लॉक कार्यालय में बबूवानी कर रहे सफाई कर्मी
बिरनो ब्लॉक में कई वर्षों से सफाई कर्मियों पर कब्जा जमा कर दबदबा बनाया सफाई कर्मियों का अध्यक्ष
एडीओ पंचायत कर रहे दरवानी, पंचायत कार्यालय के अंदर सो रहा सफाई कर्मी
ब्लॉक के अधिकारियों को ठेंगा दिखाता सफाई कर्मी
बिरनो ब्लॉक में सफाई कर्मियों का सोते हुए अनेकों बार हुआ वीडियो वायरल
रिपोर्टर संवाददाता –