अपना ग़ाज़ीपुर

कोतवाली पुलिस द्वारा बहुचर्चित मुकदमे में गुमशुदा नाबालिक बच्चो की सकुशल किया बरामद*

 

कोतवाली पुलिस द्वारा बहुचर्चित मुकदमे में गुमशुदा नाबालिक बच्चो की सकुशल किया बरामद*

सुजीत कुमार सिंह

*■बच्चो द्वारा पिता हनुमान प्रजापति पर ही प्रताड़ित करने का लगाया गया आरोप।*

गाजीपुर – पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देश में कोतवाली गाजीपुर क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी रौजा  गाज़ीपुर में आवेदक हनुमान प्रजापति के दो नाबालिग बच्चो को कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा दिल्ली से बरामद किया गया है। इनसे पूछताछ करने पर नाबालिक बच्चों  द्वारा पिता हनुमान प्रजापति पर ही उन्हें मारने-पीटने और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जिस कारण से परेशान होकर बच्चे घर छोड़कर चले गये । इस घटना का विवरण आवेदक हनुमान पुत्र राजनरायन नि० आवास विकास रजदेपुर रौजा थाना कोतवाली गाजीपुर के लड़के नागेन्द्र उम्र (16 वर्ष) व सच्चिदानन्द उम्र (14 वर्ष) को घर से स्कूल जाने के लिए   जो वापस नहीं आने पर 9 जूलाई 2022 को तहरीर दिया गया था । जिनको प्रा0 पत्र के आधार पर मु0 अ0 सं0 361 /2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था ‌। जिसके विवेचक द्वारा मुकदमा वादी के बयान, घटनास्थल निरीक्षण किया गया कर तथा गांव मे भी काफी लोगो से गुमशुदा बच्चो के बारे मे पूछताछ करते हुए , लड़को का पम्पलेट व पोस्टर बनवाकर तलाशी कराई गई थी । तथा बरामदगी हेतु दूरर्दशन व आकाशवाणी पर प्रसारण माध्यमों से भी तलाश करने हेतु प्रयास किया गया था। पोस्टर व पम्पलेट व सोशल मीडिया आदि माध्यमों से भी सूचना प्रसारित कर जानकारी कराने का प्रयास किया गया था । जिसमें आवेदक द्वारा बताए गए संदिग्ध व्यक्ति शिवकुमार प्रजापति व विजय कुमार प्रजापति से भी पूछताछ किया गया। तथा वादि मुकदमा के घर से रेलवे स्टेशन बस स्टैण्ड व स्कूल के जाने वाले रास्ते पर लगे CCTV फुटेज की जांच-पड़ताल किया गया। लड़के जहा पढ़ते थे वहा अध्यापक व साथ मे पढ़ने वाले बच्चो से भी वार्ता किया गया तथा बच्चो का पोस्टर व बैनर को मोहम्मदाबाद, सैदपुर, कासिमाबाद, जमनिया, करण्डा रेलवे स्टेशन औडिहार पर पोस्टर को चस्पा किया गया था। बच्चों के पास कोई मोबाइल फोन नही था । अतः साइबर सेल के माध्यम से आधार कार्ड व अन्य माध्यमों से लगातार पुलिस इन बच्चो को तलाश में थी। विवेचक द्वारा लगातार बरामदगी के प्रयास के दौरान ही बच्चो के द्वारा एक दिन अज्ञात नंबर से अपने पिता के नंबर पर फोन किया गया । जिसके आधार पर बच्चो के दिल्ली में होने की बात संज्ञान में आई । जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए , कोतवाली से एक पुलिस टीम को रवाना कर बच्चो की बरामदगी की गयी । प्रारम्भिक पुछताछ में बच्चो द्वारा बताया गया कि उनके पिता हनुमान प्रजापति द्वारा उन्हे मारा-पिटा जाता था । तथा अन्य प्रकार से भी प्रताड़ना दी जाती थी । जिससे छुब्थ होकर बच्चे स्वयं से घर छोड़कर चले गये थे । *अभियोग का विवरण जिसमे बरामदगी की गई-* मु0 अ0 सं0 361/2022 धारा 363 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर। *बरामदगी का दिनांक व स्थान-* कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनों नाबालिग बच्चो को *बरामद करने वाली पुलिस टीम   में उ0 नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह , आरक्षी सुशील , आरक्षी विजय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button