अपना ग़ाज़ीपुर

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के 92 वी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के 92 वी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे , स्व.   कल्याण सिंह के आज 92 वीं जयंती के अवसर पर   भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में विचार   व्यक्त करते हुए , जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता, राम भक्त तथा कुशल प्रशासक के रुप में विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया । उनका कुशल नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी को शिखर पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण रहा है।   (पूर्व जिलाध्यक्ष) भानुप्रताप सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह जी ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने दायित्व निर्वहन और जिम्मेदारियों से कत्तई पिछे नहीं हटे और मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना उचित समझा । तत्पश्चात (पूर्व जिलाध्यक्ष) कृष्णबिहारी राय ने कहा कि एक इंटर कॉलेज के शिक्षक    से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल तक के संघर्षों से भरे सफर की डगर बेहद कांटों भरी रही है । श्री राममंदिर निर्माण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। तथा युवा नेता अभिनव सिन्हा    ने कहा कि कठिन और कठोर परिस्थितियों में विभिन्न सामाजिक पदों का सफल निर्वहन कल्याण सिंह जी की विशेषता रही है। उनका जीवन भारतीय जनता पार्टी और भगवान श्रीराम की सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहा । इस अवसर पर पूर्व मुख्य मंत्री कल्याण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इस गोष्ठी को विधानसभा प्रभारी रामनरेश कुशवाहा, विनोद अग्रवाल, (जिला महामंत्री) प्रवीण सिंह, लोकसभा विस्तारक रवि प्रकाश आदि ने सम्बोधित किया । इस गोष्ठी का संचालन जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया । इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, जिला मंत्री सुरेश बिन्द,, राजन प्रजापति, सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय, सुनील गुप्ता, नितिश दूबे, नन्दू कुशवाहा, मुरली कुशवाहा, अजय कुशवाहा, रंजीत कुमार, आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button