अपना ग़ाज़ीपुर

बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के द्वारा मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के द्वारा मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव में आज    दिन शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के द्वारा मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था । इस शिविर का उद्घाटन (पुर्व विधायक) उमाशंकर कुशवाहा ने फीता काट कर किया । तत्पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा (जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मा० मनोज सिन्हा ) के सुपुत्र एवं विशिष्ट अतिथि पुर्व विधान  सभा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा व सरोज कुशवाहा ने (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष) काशी क्षेत्र एवं किरन सिंह (प्रबंधक), मुनेश्वर सागर झारखंड प्रभारी बसपा जी रहे । इस कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय गाजीपुर से नेत्र चिकित्सा डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉ. नीरज पांडेय , डॉ. स्नेहा सिंह (नेत्र सर्जन) जिला चिकित्सालय गाजीपुर , डॉ. मुरलीधर मोर्या (नेत्र विशेषज्ञ) मोर्या हास्पिटल कासिमाबाद , डॉ. अरुण कुमार गुप्ता (नेत्र परीक्षण अधिकारी) गाजीपुर ,     डॉ. ओमप्रकाश (नेत्र परीक्षण अधिकारी) गाजीपुर द्वारा जांच किया गया । इस कार्यक्रम में पुरे विकास खंड से लगभग 200 की संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने अपनी आंखों की जांच कराई । और मुफ्त आंखों का ड्राफ दिया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने कहा की समाज में बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट जिस   तरह से गांव गांव जाकर गरीब असहाय लोगों को ढूंढकर उनकी हर सम्भव से मदद करता है । जिसका जीता जागता उदाहरण पिछले कुछ दिनों पहले इस संस्था ने ठंड शुरु होने से पहले ही गरीब , असहाय , विकलांग , विधवा लोगों को कंबल वितरित किया । फिर अब ये नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर इनकी आंखों की जांच कराकर चश्मा वितरण  करना और जिनकी आंखों को आपरेशन की जरूरत है ,  उन्हें अस्पताल ले जाकर आपरेशन करवाना ये बहुत ही सराहनीय कार्य है । मैं सभी से अनुरोध करता हूं की इस संस्था के पदाधिकारियों की आप लोग बढ़ चढ़ कर सहायता करें । ताकी संस्था के (संस्थापक) राजकुमार मौर्य, (अध्यक्ष) राकेश यादव, (महासचिव) प्रमोद राय, (सचिव) संतोष गुप्ता, (कोषाध्यक्ष) सावित्री देवी, (सदस्य) अखिलेश मौर्य, हिमांशु मौर्य का उत्साह वर्धन हो । और ये संस्था लोगों की सेवा में इसी तरह हमेशा तत्पर रहे । जबकि आज के इस कार्यक्रम  में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए जो सौभाग्य मिला है , मैं इस संस्था का सदा आभारी रहूंगा । और कहा है कि इस जोड तोड की जिंदगी से समय निकाल कर गरीब व असहाय लोगों की सेवा में समर्पित इस संस्था  के पदाधिकारियों को मैं बधाई देता हूं । तथा रामनरेश कुशवाहा ने कहा की इस समय लोग अपने लिए ही परेशान हैं , वैसे गरीबों व असहायो लोगों को कौन इतना प्रयास करता है । लेकिन इस संस्था द्वारा एक मिसाल पेश कर  लोगों को संदेश दिया कि अभी भी दरियादिली दिखाने वाले कोई संस्था कार्य करती है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों सहित आए नेत्र चिकित्सा टीम एवं पत्रकारों का संस्था के संस्थापक राजकुमार मौर्य, (अध्यक्ष) राकेश यादव, (महासचिव) प्रमोद राय, (सचिव) संतोष गुप्ता, (कोषाध्यक्ष) सावित्री देवी , (सदस्य) हिमांशु मोर्या, (जिला संवाददाता) अखिलेश मोर्या ने माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । तथा आए हुए , सभी अतिथियों ने संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना करते      हुए , सभी सम्मानित पदाधिकारियों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता (जिला महामंत्री) अवधेश राजभर ने किया । तथा कुशल संचालन अपने चिरपरिचित अंदाज में BKMU न्यूज के जिला संवाददाता अखिलेश मोर्या ने किया । इस मौके पर सत्य प्रकाश सिंह (जिला पंचायत सदस्य) , प्रमोद राय , ओमप्रकाश राय उर्फ पप्पू राय (प्रधान प्रतिनिधि) , तेजबहादुर राजभर (प्रधान प्रतिनिधि) , मरदह (थानाध्यक्ष) दुष्यंत सिंह ने अपनी टीम के साथ समस्त क्षेत्रवासि इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button