एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेगवां के छात्र-छात्राओ ने कैंडिल मार्च निकालकर डॉ. मौमिता देवनाथ को दी श्रद्धांजलि
एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेगवां के छात्र-छात्राओ ने कैंडिल मार्च निकालकर डॉ. मौमिता देवनाथ को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाज़ीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने आज कैंडल मार्च निकालकर डॉ. मौमिता देवनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की । यह रैली महेगवां स्कूल से होते हुए , मरदह बाजार तक फिर NH 29 से होते हुए , स्कूल पर पहुंची । इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल चौहान ने इस घटना के बारे में दुख व्यक्त करते हुए , बताया कि आज के समय में लड़कियों को सुरक्षा देना बहुत जरूरी है। उन्होंने बातचीत में आगे बताया कि आजकल लड़कियों को बचपन से ही मजबूत और सशक्त बनाया जाए , ताकि आगे चलकर वह ऐसी परिस्थितियों से सामना करने के लिए तैयार रहे , और अपना बचाव कर सकें । इस कैंडल मार्च के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित वर्मा , शिक्षक रोशन भारद्वाज, राधेश्याम चौहान, श्यामलाल यादव, ललित कुमार, यशवंत, सुजीत, सुनीता सिंह, मनीषा, हेमवंती, मधुरीमा प्रियांशी सिंह , स्वाति पाण्डेय, कविता, रिंकी, पूजा, दीपिका, मोनिका, आराधना, ममता, रागिनी इत्यादि शिक्षकगण मौजूद रहे । इस विद्यालय के प्रबंध/ निदेशक जिउत्त सिंह चौहान ने इस घटना को देश के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना बताते हुए , सरकार से पीड़िता के लिए न्याय की अपील करते हुए , बताया कि एस.पी. एस. इंग्लिश स्कूल डॉ. मौमिता देवनाथ के परिवार के साथ एकजुटता में हाथ मिलाता है , और न्याय की मांग करता है और इस मामले का तुरंत निपटारा करते हुए , अपराधी को फांसी पर लटकाने की मांग करता है ।
रिपोर्टर संवाददाता –