प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के कर्मचारियों की गैरहाजिरी की खुल गई पोल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के कर्मचारियों की गैरहाजिरी की खुल गई पोल
डाक्टरों के अनुपस्थित के कारण मरीजों को हो रही परेशानी
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के कर्मचारियों की मनमर्जी और गैरहाजिरी की पोल खुल गई है । सरकार के आदेशों के ताख पर रखकर मरदह अस्पताल के कर्मचारी अपनी मनमानी करने से नही बाज नही आ रहे है । आए दिन मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि आज दिन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज एवं चिकित्सा हेतु आने वाले व्यक्तियों के पंजीकरण का कार्य तो आरंभ था । अस्पताल में लगभग सैकड़ों मरीज पहुंच चुके थे । वही देखा गया की नियमित चिकित्सक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए ।विभागीय जानकारी के अनुसार मरीजों को देखने के लिए ओपीडी सुबह आठ बजे शुरू हो जानी चाहिए । परन्तु सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी मनमानी के हिसाब से संचालित होता है । जब इसकी जानकारी मीडिया टीम को हुईं , तो उन्होने तत्काल मौके पर पहुंच देखा की प्रभारी अवधेश प्रसाद सहित अन्य चिकित्सक भी गायब रहे । वही मौके पर प्रभारी का फोन भी ऑफ था । जब उनके कमरे में जाए गया तो वो सोए मिले । तत्पश्चात 20 मिनट बाद उन्होने मीडिया से बात चीत करते हुए , बताए की जो भी विभाग के अनुपस्थित है । उनके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी । वही अस्पताल के ऐसी स्थिति देख के लोगों का कहना है कि ऐसे ही चला रहा तो हमारा इलाज कहा होगा । वहीं साफ सफाई की भी व्यवस्था ठीक नहीं थी ।
रिपोर्टर संवाददाता –