दीपक कुमार को सीएम योगी ने दिया नियुक्ति पत्र
दीपक कुमार को सीएम योगी ने दिया नियुक्ति पत्र
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन रक्षक के पद पर जनपद से दीपक कुमार सहित कुल 21 युवाओं चयन हुआ। ग्राम तराव निवासी दीपक कुमार पुत्र रामनिवास को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्त प्रमाण पत्र मिला। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा अरुण कुमार सक्सेना, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के0 पी0 मालिक, डीएफओ अवध आदि उपस्थित रहे। दीपक कुमार ने कहा कि मैं एक सामान्य परिवार से आता हूं। लंबे समय से कठिन परिश्रम के बाद सफलता प्राप्त हुई है, मैं पूरे लगन, मेहनत एवं ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा। मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद दीपक के परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
रिपोर्टर संवाददाता –