करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत
करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के लौलेहरा ग्रामसभा के अंतर्गत उजरौटी निवासिनी सविता बिंद (17 वर्ष) पुत्री सुखदेव बिंद की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी । जबकि इस घटना की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लौलेहरा ग्रामसभा अंतर्गत उजरौटी गाँव निवासिनी सविता बिंद (17 वर्ष) पुत्री सुखदेव बिंद धान की फसल कटाई कर घर लौट रही थी , तभी गाँव निवासी रामलखन बिंद अपने फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए प्रतिबंधित कटीले तारों से घेराव किया था । और उसमें करंट सप्लाई किया था , जिसके चपेट में छात्रा सविता चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। वही बगल खेतो में फसल की कटाई कर रही , महिला जब सविता को कटीली तार के पास गिरी हुई देखी तो शोर मचाते हुए , दौड़ पड़ी । वही शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और सप्लाई कटवा कर सविता को सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही घटना की जानकारी होते ही मृतका सविता की माँ गीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पाँच बहनों में तीसरी नम्बर पर सविता पढ़ने में काफी होनहार थी । बहन की मौत की खबर सुनकर इकलौते भाई विशाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है । इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मामला सज्ञान में है , मृतका के बाबा रामाबिंद के तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
रिपोर्टर संवाददाता –