दबंगों ने रास्ते के विवाद को लेकर खेला खूनी खेल
दबंगों ने रास्ते के विवाद को लेकर खेला खूनी खेल
गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के रजईपुर गांव में आज रास्ते को लेकर हुए , विवाद ने हिंसक रूप ले लिया । आरोप है कि आधा दर्जन दबंगों ने लाठी- डंडों से हमला कर दो महिलाओं समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया । इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । जंगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी, जिसमें आरोपियों के नाम विजय यादव पुत्र ( किशुन यादव), सोनू यादव, मोनू यादव (दोनों पुत्र विजय यादव), और वैद्यनाथ यादव (पुत्र काशी यादव) बताए गए हैं। पीड़ितों के अनुसार, विवाद की शुरुआत रास्ते को लेकर हुई । जिसमें दबंग लोग हमारी नवनिर्मित नींव पर विरोध करने लगे और मारपीट शुरू कर दी । पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपियों ने न केवल महिलाओं पर हमला किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी । इस मामले की जानकारी जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह से लिया गया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। “घायलों का इलाज कराया गया है । और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कारवाई किया जाएगा ।
रिपोर्टर संवाददाता –