उ0 प्र0 अपराध निरोधक समिति गाजीपुर में 8 जनवरी को यातायात दिवस एवं 10 जनवरी में कंबल वितरण करेंगे
उ0 प्र0 अपराध निरोधक समिति गाजीपुर में 8 जनवरी को यातायात दिवस एवं 10 जनवरी में कंबल वितरण करेंगे
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – उ0 प्र0अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला कमेटी गाजीपुर की आज दिन रविवार को एक बैठक जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें सत्र 2025 – 26 के जिला कमेटी के द्वारा दो कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । जिसमें यातायात नियमों को पालन करने के लिए लोगों को 8 जनवरी दिन बुधवार को सैनिक चौराहे पर पुष्प व पेन देकर लोगों को यातायात के नियमों को पालन का निवेदन करेंगे । तथा कड़ाके की ठंड को देखते हुए , जोनल सचिव वाराणसी संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में दिनांक 10/1/2025 दिन शुक्रवार को जिला कारागार में बंदियों हेतू 101 कंबल वितरित किया जाएगा । जिसमें उ. प्र. अपराध निरोधक गाजीपुर की यह संस्था जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्य करती है । जिसमें वह जेल में बंद कैदियों के खान – पान , रख रखाव , शिक्षा सहित चिकित्सा के लिए भी कार्य करती है । ज़ो जेल में बंद कैदियों की समस्याओं को समय समय से शासन प्रशासन को अवगत कराती है। इस समिति के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष माननीय समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण जी है । एवं जिला अध्यक्ष पदेन जिला अधिकारी होते हैं । इस बैठक में उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय , जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह , विधि सचिव विनीत दुबे , मोहम्मद मोइद्दीन , तहसील सैदपुर प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय , शिवेश पाण्डेय व सदस्य गण मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में जनसंपर्क सचिव सुजीत कुमार सिंह ने आए हुए , सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –