श्रवणडीह गांव में अति प्राचीन श्री श्रवण कुमार मंदिर का हुआ लोकार्पण

श्रवणडीह गांव में अति प्राचीन श्री श्रवण कुमार मंदिर का हुआ लोकार्पण
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित श्रवनडीह गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर आज दिन मंगलवार को श्री श्रवण कुमार मंदिर का लोकार्पण के (मुख्य अतिथि) मरदह ब्लॉक प्रमुख (प्रतिनिधि) धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू भैया व (विशिष्ट अतिथि) अबिसहन ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि) अरविंद कुमार सिंह उर्फ झब्बू सिंह ने किया गया । यह मंदिर ब्लॉक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है । लोगों द्वारा बताया गया कि इस पौराणिक जगह पर श्रवन कुमार ने अपने अन्धे माता पिता को कंधे पर बैठाकर यहां लाएं थे और इस गांव से ही महाहर धाम मंदिर पर लेजाकर स्नान ध्यान कराने का कार्य किए । जिसके कारण लोगों ने बताया कि इसी कारण इस गांव का श्रवनडीह रखा गया । इस मंदिर के निर्माण के लिए लगातार कई बार प्रयास करने के बाद (ग्राम प्रधान) रमेश यादव ने क्षेत्र के समस्त सम्माननीय लोगों के प्रयास से इस श्री श्रवन कुमार मंदिर का लोकार्पण किया गया है । इस मौके पर सदर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव ने गांव के गेट बनवाने का सहयोग देने के लिए कहा । वहीं तारकेश्वर सिंह (सिंघम) ने मंदिर में सिढी़ बनाने का वादा किया है । इस कार्यक्रम के अध्यक्षता (पूर्व प्रधान) मंगरु यादव ने किया । जबकि इस कार्यक्रम का संयोजक धर्मदेव यादव व संचालन अंगद यादव ने किया । इस कार्यक्रम में मौजूद खिच्चड़ सिंह , राजेंद्र राजभर (गायक ) , रामनारायण राजभर , शिवनाथ , गुड्डू यादव , सुरेंद्र यादव , दीनानाथ सिंह , मदन सिंह , राममूरत पहलवान , हवलदार मास्टर , रामजतन राजभर , चंद्रिका यादव , दिनेश यादव , मैनेजर इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी लोगों का रमेश यादव (ग्राम प्रधान) ने आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –