अपना ग़ाज़ीपुर

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सर्वे का पहल शुरू किया – बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सर्वे का पहल शुरू किया – बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव

21 वीं सदी के नागरिक के लिए आवश्यक घटकों को भी किया गया है शामिल

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – करण्डा ब्लॉक के लखनचंदपुर ग्राम सभा में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे का कार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा किया गया | इस योजना    के अंतर्गत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और 2021-22 की बजट घोषणाओं के अनुरूप वयस्क शिक्षा के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए वित्त वर्ष 2022 – 2027 की अवधि के लिए “न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम (नव   भारत साक्षरता कार्यक्रम)” को मंजूरी दी । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रौढ़ शिक्षा और आजीवन सीखने की सिफारिशें शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य न केवल  आधार भूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान करना है , बल्कि 21 वीं सदी के नागरिक के लिए आवश्यक अन्य घटकों को भी शामिल करना है, जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल ( वित्तीय साक्षरता , डिजिटल साक्षरता , वाणिज्यिक कौशल , स्वास्थ्य देखभाल और जागरूकता सहित , शिशु देखभाल तथा शिक्षा एवं परिवार कल्याण ) , व्यावसायिक कौशल विकास ( स्थानीय रोजगार प्राप्त करने की दृष्टि से ) , बुनियादी शिक्षा ( प्रारंभिक , मध्य और

माध्यमिक स्तर की समकक्षता सहित ) और सतत शिक्षा     ( कला , विज्ञान , प्रौद्योगिकी , संस्कृति , खेल और  मनोरंजन में समग्र प्रौढ़ शिक्षा पाठ्यक्रम के साथ-साथ स्थानीय शिक्षार्थियों के लिए रुचि या उपयोग के अन्य    विषय , जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल पर अधिक उन्नत सामग्री सहित ) विषय होगा । यह योजना देश के सभी  राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के गैर-साक्षर लोगों को कवर करेगी । जिसमें वित्त    वर्ष 2022 – 27 के लिए आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का लक्ष्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, एनसीई आर टी और एन आईओएस के सहयोग से “ऑनलाइन अध्यापन, शिक्षण और मूल्यांकन प्रणाली ( ओटीएलएएस )” का उपयोग करके प्रतिवर्ष 1.00 करोड़ की दर से 5 (पांच) करोड़ शिक्षार्थियों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें कोई शिक्षार्थी नाम, जन्म तिथि, लिंग, पहचान पत्र , मोबाइल   नंबर आदि जैसी आवश्यक जानकारी के साथ अपना पंजीकरण करा सकता है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन    की मूल इकाई ग्राम सभा में स्थित विद्यालय होंगे |

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button