अम्बरीष सिंह (भोला) ने घनश्याम पांडेय के पांचवी सालगिरह पर बधाइयां देते हुए किया वृक्षारोपण

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा से पहले पौराणिक महाहर धाम मंदिर का किया दर्शन – अम्बरीश सिंह (भोला)
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
अम्बरीष सिंह (भोला) ने घनश्याम पांडेय के पांचवी सालगिरह पर बधाइयां देते हुए किया वृक्षारोपण
खबर गाजीपुर जिले से है । जहां श्रावण मास में कांवड़ यात्रा से पहले हिंदू युवा वाहिनी के निर्वतमान मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह “भोला” (मानद सदस्य) वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी का महाहर धाम में प्रथम आगमन पर अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के (जिलाध्यक्ष) राजकुमार सिंह व आर्यन सिंह (समाजसेवी) के साथ में पौराणिक मंदिर का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया । इस मौके पर अम्बरीष सिंह (भोला) ने मां कामाख्या ज्योतिष परामर्श केंद्र गाजीपुर के (संरक्षक) घनश्याम पांडेय के पांचवें शादी की सालगिरह पर बधाइयां देते हुए , वृक्षारोपण किया । तथा अपने हस्तरेखा एवं कुंडली को दिखाते हुए , समस्याओं से निदान के उपाय की जानकारी हासिल किया । तथा इस कार्यक्रम के बाद प्रसाद ग्रहण कर लोगों से अपील किया कि आप सभी लोग भी इस परामर्श केंद्र पर आकर हस्त रेखा एवं कुंडली दिखाते हुए , सुख और दुःख की जानकारी ले सकते हैं । इस मौके पर (पूर्व जिलाध्यक्ष) रास बिहारी राय , सहित राजकुमार जायसवाल (अधिवक्ता) , राजीव केसरी , हिमांशु सिंह , (अधिवक्ता) पवन पांडे इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –