एस पी एस इंग्लिश स्कूल महेंगवा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न.
एस पी एस इंग्लिश स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न.
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह क्षेत्र में स्थित एस पी एस इंग्लिश स्कूल महेगवां में आज दिन बृहस्पतिवार को स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जो पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसी क्रम में एस पी एस इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में संस्था के चेयरमैन डा० अनिल कुमार चौहान सहित स्कूल के प्रबंधक महोदय जिउत्त सिंह चौहान तथा समस्त स्टाफ , एवं स्टूडेंट्स ने अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम की श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया । इस संस्था के चेयरमैन डा० अनिल चौहान और स्कूल के प्रधानाध्याक श्री अमित वर्मा ने झण्डा फहराया । और सभी बच्चों का मुँह भी मीठा कराया,,इस मौके पर प्रबंधक महोदय ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने , देश की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं इसके उत्थान के लिए हमेशा क्रियाशील रहने, देश की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने व देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने आदि की भावना से जन मानस को जागरूक करने की जरूरत है। तत्पश्चात डा. अनिल चौहान ने भी अपने सम्बोधन मे सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी का आह्वाहन किया कि विकसित राष्ट्र को आगे बढाने में सहयोग करे । इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था । जिसमे बच्चो ने भाषण, गाना तथा नृत्य का बहुत ही शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधेश्याम चौहान, श्यामलाल यादव, ललित कुमार, सुनीता सिंह, कविता सिंह, सूची, रिंकी, मनीषा, ममता, स्वाति, पूजा, रागिनी, आराधना, रिया, और स्कूल के समस्त ड्राइवर स्टाफ भी था,,,
रिपोर्टर संवाददाता –