उत्तर प्रदेश

करंडा पुलिस एवं जमानियां कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए , क्षेत्रवासियो ने सौंपा एसडीएम को पत्रक

करंडा थाना पुलिस एवं जमानियां कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए , क्षेत्रवासियो ने सौंपा एसडीएम को पत्रक

सुजीत कुमार सिंह

धरम्मरपुर पुल पर दौड़ रही , मौत की रफ्तार ! पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से ओवरलोड बालू ट्रकों का तांडव, किशोर की जान गई , जनता का सब्र टूटा”

गाजीपुर। जमानियां और करंडा क्षेत्र के बीच धरम्मरपुर पक्का पुल अब सिर्फ वाहनों का रास्ता नहीं , मौत का रास्ता बन चुका है । हर दिन सैकड़ों ओवरलोड बालू लदे ट्रक इस पुल से सरपट दौड़ रहे हैं । और ये सब हो रहा है , जमानियां कोतवाली और करंडा थाना की मिलीभगत से यह गंभीर आरोप लगाते हुए , करंडा क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम जमानियां को जिलाधिकारी   के नाम पर पत्रक सौंपा है । उन्होंने बताया कि पक्का पुल की हालत ऐसी हो चुकी है , कि लोहे की सरिए तक बाहर आ गई   हैं । जिसमें बिकते दिन बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर निवासी एक मासूम लड़के की  जान ले ली । यह हादसा लोगों के सब्र का आखिरी किनारा     था ।

इस घटना से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा –

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों ने एसडीएम     जमानियां ज्योति चौरसिया को पत्रक सौंपा और मांग         किया कि धरम्मरपुर पक्का पुल पर तत्काल बैरिकेडिंग      लगाई जाए , और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक   लगे ।

क्षेत्रवासियो का आरोप साफ है:

करंडा और जमानियां पुलिस की मिलीभगत से यह गैरकानूनी धंधा फल- फूल रहा है। जनता का जीना दुश्वार हो गया है । स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में है । और पुल किसी भी दिन बड़ा हादसा बुला सकता है । एसडीएम ने दो दिन में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है । अब देखना ये है कि वादे पर अमल होता है या फिर पुल के साथ – साथ जनता का भरोसा  भी टूटता है । इस मौके पर मौजूद (जिला पंचायत सदस्य) पंकज यादव , (प्रधान) मनोज यादव , हरिकेश यादव , अनिल मास्टर , रामाशीष यादव , भूपेंद्र नाथ भास्कर , मैनेजर कुमार , सर्वजीत निषाद , चौधरी मुकेश , विनोद सिंह , साबिर हुसैन , सोनू यादव , राजकुमार , लालचंद यादव , अभिषेक आज़ाद आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button