गैबीपुर गांव में स्थित सड़क के किनारे खुला कुंआ हादसें को दावत दें रहा
गैबीपुर गांव में स्थित सड़क के किनारे खुला कुंआ हादसें को दावत दें रहा
सुजीत कुमार सिंह
औड़िहार (गाजीपुर) क्षेत्र के गैबीपुर गांव में स्थित सड़क के किनारे स्थित खुला कुंआ हादसे को दावत दे रहा है। बता दे गैबीपुर गांव में सड़क किनारे स्थित एक खुला कुंआ मौत को दावत दे रहा है। स्थानीय गांव में सड़क का निर्माण करा रहे तत्कालिन ठेकेदार के लापरवाही के वजह से सड़क के बीच पड़े कुंए को खुला छोड़ दिया गया। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। स्थानीय निवासी शुभम सिंह संगम विश्वकर्मा आदि ने कहा कि सड़क पर खुला गहरा कुंआ होने से कभी भी हादसा हो सकता है। आसपास दर्जनो घर है। जिससे डर बना रहता है कि छोटे बच्चे महिलाएं तथा बुजूर्ग अंधेरे में कभी भी गिर सकते हैं। साथ ही वाहनों की आने की स्थिती में खतरा हो सकता है। वहीं मवेशियों के गिरने का डर बना रहता है। स्थानीय लोगों ने मांग किया कि खुले कुएं के ऊपर लोहे का जाली लगाकर ढक दिया जाय।या कुंए को छिद्र युक्त ढका जाय जिससे बड़े वाहन आसानी से गांव में आ सके। या कोई भी हादसा न होने पायें ।
रिपोर्टर संवाददाता –