समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न , फिर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए , 2027 में जीत का लिया संकल्प
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई सम्पन्न , फिर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए , 2027 में जीत का लिया संकल्प
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर जंगीपुर : समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज दिन शुक्रवार को विधानसभा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान पर प्रकाश डाला । इस बैठक में विधायक ने कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता से काम करने की अपील की । उन्होंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए , सेक्टर प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी । तत्पश्चात प्रभारी मुन्नीलाल राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी और व्यापार जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने धर्म के नाम पर राजनीति करने और समाज में विभाजन पैदा करने का आरोप लगाते हुए , कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जागरूकता फैलाने की सलाह दी । इस बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र यादव ने की और संचालन जितेंद्र चौहान ने किया। इस मौके पर रविन्द्र प्रताप यादव , मुनिलाल राजभर , अमित ठाकुर , कमलेश यादव , एम.एच. खान , अभिषेक कुशवाहा , सचिन कुशवाहा , शिवराम चौहान , कामेश्वर चौहान , विनोद चौहान , बंटी सिंह , चन्द्रशेखर राजभर , चन्द्रभान गुप्ता , राजेश कश्यप , शिवमुनि पासी , सिकन्दर खान , बल्ली बिन्द, रुदल राम , प्रधान रविन्द्र प्रताप यादव , रामधार यादव और सुरेन्द्र राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –