उत्तर प्रदेश

अवैध रूप से चल रही , स्कूली वाहनों के खिलाफ आरटीओ का चला डंडा । 21 वाहनों का किया चालान , 2 वाहनों को किया सीज

अवैध रूप से चल रही , स्कूली वाहनों के खिलाफ आरटीओ का चला डंडा । 21 वाहनों का किया चालान , 2 वाहनों को किया सीज

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज दिन शनिवार को (एआरटीओ) धर्मवीर यादव एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जंगीपुर , हंसराजपुर , बुजुर्गा में अवैध रूप से संचालित स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाया गया , अभियान में कुल 150 बसों की चेकिंग किया गया । जिसमें 23 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है । वहीं 21 वाहनों का चालान एवं    2 वाहनों को सीज किया गया है । जबकि इस अभियान को चलाए जाने पर स्कूल के प्रबंधकों एवं बिना परमिट के चलाए  जा रहे , वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है । इस अभियान की जानकारी (एआरटीओ) धर्मवीर यादव से लिया गया तो उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा । और कहा कि किसी भी विद्यालय में बिना रजिस्ट्रेशन एवं इंश्योरेंस फेल हो जाने वाले गाडियो को नहीं चलाया जाएगा । अगर इस तरीके का वहां किसी भी विद्यालय में पाया जाता है तो उन विद्यालय के प्रबंधक सहित वाहन मालिकों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी । इस चेकिंन अभियान के दौरान (पीटीओ) लव कुमार सिंह सहित (ट्रैफिक इंचार्ज) मनीष त्रिपाठी एवं संभागीय परिवहन विभाग की कई सदस्य टीम मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button