उत्तर प्रदेश

आंगनबाड़ी में फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश: फर्जी आय प्रमाण      पत्र मामले में सिपाही की पत्नी ने कन्हैया राजभर पर किया एफआईआर दर्ज

आंगनबाड़ी में फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश: फर्जी आय प्रमाण      पत्र मामले में सिपाही की पत्नी ने कन्हैया राजभर पर किया एफआईआर दर्ज

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर। आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़ा का खुलासा होता      जा रहा है। जखनिया तहसील के लेखपाल राहुल यादव ने सिपाही की पत्नी सरोज चौधरी निवासी नसीरपुर (जलालाबाद) , कंप्यूटर आपरेटर कन्हैया राजभर व CSC संचालक पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाते हुए दुल्लहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि सरोज ने लेखपाल की आईडी का दुरूपयोग कर बीपीएल प्रमाण पत्र बनवाया। जबकि उनके पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। तहसील जांच में पता चला कि आवेदन में गलत घोषणा की गई और वास्तविक आय छुपाई गई। लेखपाल का कहना है कि वह     उक्त क्षेत्र में कभी तैनात नहीं रहे हैं। सरोज ने यह प्रमाण पत्र कंप्यूटर आपरेटर कन्हैया राजभर व CSC संचालक के मदद     से जारी कराई। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि सरोज चौधरी पर पांच धाराओं में एफआईआर     दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button