उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के (सहायक अध्यापक) अरुण यादव ने यू डायस और एमबीयू का बहाना कर कई वर्षों से विद्यालय से रहे नदारद

उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के (सहायक अध्यापक) अरुण यादव ने यू डायस और एमबीयू का बहाना कर कई वर्षों से विद्यालय से रहे नदारद
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ( 1-8) मुस्तफाबाद में विगत कई वर्षों से आधार कार्ड एंव एमबीयू के नाम पर विद्यालय से गायब रहे , जिसमें (सहायक अध्यापक) अरुण यादव की पोल खुल गई । जानकारी के अनुसार आज दिन शनिवार को ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि) विक्रांत सिंह द्वारा विद्यालय में लगातार एमडीएम को लेकर निरीक्षण किया जा रहा था कि इस दौरान एक अध्यापक की कई वर्षों से नहीं आने की जानकारी मिली । इस मामले की जानकारी पर (सहायक अध्यापक) अरुण यादव से बात किया तो उन्होंने हिला हवेली करते हुए , संतुष्ट जनक जवाब नहीं देने पर इस मामले की जानकारी (खंड शिक्षा अधिकारी) मिन्हाज आलम को दिया । फिर भी विद्यालय में सहायक अध्यापक उपस्थित नहीं हो पाए । वही प्रधान (प्रतिनिधि) द्वारा मामले की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए , सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया । जबकि विगत कई महीनो से उपस्थिति रजिस्टर पर विद्यालय में हाजिरी नहीं लगाया गया है । जब पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी (खंड शिक्षा अधिकारी) मिन्हाज आलम से लिया गया तो उन्होंने आधार कार्ड एंव एमबीयू का हवाला देते हुए , कार्यालय पर कार्य करने की पुष्टि किया । वही कई वर्षों से बीआरसी पर कार्य करने के नाम पर तथा विद्यालय में उपस्थित नहीं होने पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया । अब देखना है कि उच्च अधिकारी इस मामले की कहां तक संज्ञान ले पाते हैं या फिर ऐसे ही आधार कार्ड एवं एमडीयू के नाम पर विद्यालय से नदारत रहते हैं ।
रिपोर्टर संवाददाता –