एआरटीओ ने शहर में स्थित 5 स्कूलों से 6 वाहनों का किया चालान 1 वाहन को हुआ सीज

एआरटीओ ने शहर में स्थित 5 स्कूलों से 6 वाहनों का किया चालान 1 वाहन को हुआ सीज
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जहां उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर एवं जिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दुसरे चरण में आज दिन सोमवार को (एआरटीओ) धर्मवीर यादव एवं (पीटीओ) लव कुमार सिंह सहित (ट्रैफिक इंचार्ज) मनीष त्रिपाठी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर में स्थित एवरग्रीन स्कूल , डालमिस सनबीम स्कूल व अर्श पब्लिक स्कूल , संत कबीर पब्लिक स्कूल , फातिमा इंटर कॉलेज सहित कई स्कूल संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए , 6 स्कूल वाहन का चालान करते हुए , एक वाहन को सीज किया गया । जबकि इस अभियान को चलाए जाने पर स्कूल के प्रबंधकों एवं बिना परमिट के चलाने वाले वाहन स्वामियों को चेतावनी देते हुए , कहा कि आप सभी लोग अपने अपने वाहन के कागजों को सही कराए । एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार आगे तक चलता रहेगा । जबकि विद्यालय में बिना रजिस्ट्रेशन एवं इंश्योरेंस वाली गाड़ियों को नहीं चलाया जाएगा । अगर इस तरीके का किसी भी विद्यालय में वाहन पाया जाता है , तो उन विद्यालय के प्रबंधक सहित वाहन मालिकों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर संवाददाता –