एम.के.डी. पब्लिक स्कूल बौरी में पांच दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
एम.के.डी. पब्लिक स्कूल बौरी में पांच दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – एम.के.डी. पब्लिक स्कूल बौरी , शिक्षा क्षेत्र मरदह में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया । जिसमें विद्यालय के डायरेक्टर विनोद यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित करते हुए , राष्ट्रीय ध्वज फहराया । जबकि इस विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्र-गान और राष्ट्रीय गीत गाकर गणतंत्र दिवस समारोह को देशभक्ति से परिपूर्ण किया । इस विद्यालय के डायरेक्टर विनोद यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए , गणतंत्र दिवस और भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनार्दन सिंह व बबलू (प्रधान) सहित रामध्यान यादव ने खेल प्रतियोगिता का फीता काट कर शुभारंभ किया । इस खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को खेलने से मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का लाभ होता है । तथा इस विद्यालय के डायरेक्टर विनोद यादव ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में खो-खो , क्रिकेट , बैडमिंटन , चेस , कैरमबोर्ड , पोटैटो रेस इत्यादि खेल का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चे तथा बच्चियों की मानसिक विकृतियों के साथ-साथ शारीरिक लाभ मिलता है । बच्चे हमारे भविष्य हैं , आज छोटे- छोटे प्रतियोगिताओं से विद्यालय ही नहीं बल्कि जनपद सहित प्रदेश का नाम रोशन इसी खेल के माध्यम से करेंगे । यह प्रतियोगिता पांच दिवसीय कराई जाएगी । जिसमें 30 जनवरी को खेल प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में समस्त खेल के प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा । तथा विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा फीस कंसेशन भी किया जाएगा । इस मौके पर जयप्रकाश यादव ( प्रधानाध्यापक ) , उदय यादव ( सहायक अध्यापक ) , बृजेश चौहान , सिद्धार्थ सिंह , उमेश , अली , हवलदार , पूनम , श्वेता , अंकिता , गरिमा , श्रेया , गोल्डन , कुर्तबजैन , साहिन इत्यादि लोक मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अकैडमी डायरेक्टर नीतिश शर्मा ने आए हुए , सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –