उत्तर प्रदेश

कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह की 48 वीं जयंती पर चित्रकला कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह की 48 वीं जयंती पर चित्रकला कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – प्रख्यात चित्रकार कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह (स्मृति शेष) की 48 वीं जयंती पर सम्भावना कला मंच, गाज़ीपुर के तत्वाधान में कला – सूत्रम् आर्ट स्टूडियो, वाराणसी के द्वारा तृतीय “कला – लोक” चित्रकला कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय रायगंज द्वितीय, नगर क्षेत्र, गाज़ीपुर में आयोजित किया गया । इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय के नन्हें चित्रकार छात्रों ने “चित्रकार राज कुमार सिंह जी की कलात्मक जीवन और प्रेरणा , प्राकृतिक धरोहर व संस्कृति , बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ , पर्यावरण संरक्षण , स्वच्छता ही सेवा , दहेज प्रथा एक अभिशाप” आदि विषयों पर चित्र बनाकर अपनी श्रद्धांजलि दी । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कम्पोजिट विद्यालय की (प्रधानाध्यापिका) अरशी हुसैन , साहित्य चेतना समाज के (संस्थापक) अमरनाथ तिवारी ‘अमर’, (विशिष्ठ अतिथि) राज्य पुरस्कार प्राप्त शीला सिंह , राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के कला शिक्षक डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय , विनय तिवारी , सम्भावना कला मंच की अध्यक्ष सीमा सिंह , कला – सूत्रम् आर्ट स्टूडियो के निर्देशक सुधीर सिंह आदि ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । इस आयोजन में कला – सूत्रम् के निर्देशक सुधीर सिंह एवं युवा चित्रकार पंकज शर्मा ने अतिथियों को एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । इस आयोजन में चित्रकला प्रतियोगिता को कक्षा 5 एवं 6, कक्षा 7 और कक्षा 8 में अलग अलग कराया गया । जिसमें लगभग 70 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें कक्षा 5 व 6 में नीरज कुमार बिंद – (प्रथम) , मेहविश आलम – (द्वितीय) व अनन्या रावत – (तृतीय) स्थान , कक्षा 7 में खुशी गुप्ता – (प्रथम) , नूर सबा – (द्वितीय) एवं तुलसी कश्यप (तृतीय) स्थान और कक्षा 8 में गौरी कश्यप – (प्रथम) , अर्चना विश्वकर्मा – (द्वितीय) एवं गौरी बिंद – (तृतीय) स्थान पर रहें । सभी कक्षाओं में प्रथम , द्वितीय , तृतीय के साथ साथ पाँच पाँच सांत्वना पुरस्कार के लिए भी चयनित किया गया । इन सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं आर्ट किट देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया । इस आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में पंकज शर्मा , डॉ. आशीष गुप्ता , शिवांशी शर्मा , बृजेश कुमार , राहुल यादव व उत्कर्ष सिंह का विशेष योगदान रहा । इस आयोजन में अमर नाथ तिवारी , विनय तिवारी आदि ने कला गुरु के जीवनी पर विस्तृत से प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम के अंत में कला – सूत्रम् के निर्देशक सुधीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन चित्रकार डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button