उत्तर प्रदेश

काशीदास पूजन में करंट का कहर: सिपाही समेत चार की मौत, एक साथ जलीं चार चिताएं

काशीदास पूजन में करंट का कहर: सिपाही समेत चार की मौत, एक साथ जलीं चार चिताएं ।

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार को सुबह आस्था के बीच करंट का कहर टूट पड़ा। काशीदास बाबा के पूजन के दौरान मंडप लगाने में इस्तेमाल गीला बांस हाईटेंशन लाइन से छू गया। पलक झपकते ही सिपाही समेत सात लोग करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही चार की मौत हो गई । गांव में कोहराम मच गया, चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा।
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह डंडों से झुलसे लोगों को बिजली से अलग किया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब  तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत   घोषित कर दिया। मरने वालों में सिपाही, उसका भाई और      दो अन्य युवक शामिल हैं — चारों यादव समाज से थे। एक   साथ चार चिताएं जलने से गांव गम में डूब गया ।

झंडे में पल्लव बांधने के दौरान टूटी चार जिंदगियां:

मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में सुरेंद्र यादव के घर पर काशीदास बाबा का पूजन चल रहा था। केले और बांस से   मंडप सजाया गया था। एक बांस पर झंडा पहले से लगा था । सुबह करीब साढ़े सात बजे उसमें आम की पल्लव बांधने के लिए बांस को झुकाया गया। जब दोबारा बांस को खड़ा किया गया तो वह ऊपर से गुजर रही 55 फीट ऊंची हाईटेंशन लाइन (4 लाख वोल्ट) से टकरा गया । ऐसे में बांस को थामे 10 में से सात लोग करंट की चपेट में आ गए। तेज झटके से बांस बीच    से जलकर टूट गया। घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। करीब 200 लोग वहां मौजूद थे। कुछ युवकों ने डंडों से बांस को   हटाया और बिजली विभाग को सूचना दी। सप्लाई बंद कराई गई, लेकिन तब तक जानें जा चुकी थीं ।

सिपाही की मौत पर रो पड़ी पत्नी, बहन का बुरा हाल:

सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी और बहन अस्पताल भागी चली आईं। पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी, बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। चारों शवों को देख गांव में मातम   पसर गया। पूरे जिले में इस हादसे की चर्चा है ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button