गाजीपुर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शहनाई मैरिज हॉल में एक MSME आउटरीच कैंप का आयोजन सम्पन्न किया

गाजीपुर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शहनाई मैरिज हॉल में एक MSME आउटरीच कैंप का आयोजन सम्पन्न किया
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गाजीपुर के शहनाई मैरिज हॉल में एक MSME आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र के उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना था । इस कैंप के विशिष्ट अतिथि मा0 राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत तथा मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य उपस्थित रहे । जिसमें यूनियन बैंक के केंद्रीय कार्यालय से विशेष रूप से महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बैंक MSME सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजीपुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख संजय सिन्हा ने की । उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक MSME ग्राहकों को सुगम और त्वरित ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है । जिसमें क्षेत्र के उप क्षेत्र प्रमुख आशीष कुमार व राजदेव कुमार ने समस्त योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया । इस कार्यक्रम में समस्त शाखा प्रमुख भी उपस्थित थे । जबकि इस कार्यक्रम के दौरान कुल 250 से ज्यादा MSME लाभार्थियों को कुल 34 करोड़ रुपये के ऋण अनुमोदन पत्र वितरित किए गए । इससे छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमियों को अपने व्यवसाय को विस्तार देने में सहायता मिलेगी । इस कैंप में जिले के विभिन्न उद्योगपतियों, व्यापारियों और बैंक अधिकारियों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों ने बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया और इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की तथा इस कार्यक्रम का समापन पीयूष सिंह परमार (एलडीएम) द्वारा आए हुए , सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –