गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले डीडी पब्लिक स्कूल कादीपुर में गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता हुआ संपन्न
गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले डीडी पब्लिक स्कूल कादीपुर में गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता हुआ संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – डी.डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर में आज दिन रविवार को गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न किया हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुशवाहा (मैनेजर) यम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल गाजीपुर सहित विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र नाथ सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ नरेंद्र नाथ सिंह ने फीता काटकर किया । इस खेल में 11 विद्यालयो जिसमे साफैज स्कूल गाजीपुर , डी.डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर, यम.जे.आर.पी. पब्लिक गाजीपुर , सन साइन पब्लिक स्कूल जमानियां, रामदूत पब्लिक स्कूल गाजीपुर , डिवाइन ग्लोबल पब्लिक स्कूल जमानियां , डालिम्स सम्बीन स्कूल गांधी नगर , ब्लोसम एकाडमी स्कूल जीवपुर , क्यूईसी स्कूल कुशिया , लालसा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल , श्री धनेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने अपना अपना भाग्य आजमाया । अंततः इस कबड्डी प्रतियोगिता में यम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल गाजीपुर व रामदूत पब्लिक स्कूल गाजीपुर के बीच फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता खेला गया । जिसमें रामदूत पब्लिक स्कूल गाजीपुर ने फाइनल मैच जीतकर अपना बर्चस्व कायम रखा । तथा दुसरे पर यम.जे.आर. पी. पब्लिक स्कूल गाजीपुर एवं तीसरे स्थान पर डालिम्स सम्वीम स्कूल रहा । इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन प्रफुल्ल सिंह ने आए हुए , सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –