चार लाख के अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर हुए, गिरफ्तार
चार लाख के अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर हुए, गिरफ्तार
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे , अभियान के तहत जंगीपुर थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार को दो चारपहिया वाहन सहित चार हरियाणवी अन्तर्राज्यीय शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 380 लीटर अंग्रेजी शराब व अवैध असलहा बरामद कर लिया । जिसमें बरामद शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई गई है । पुलिस टीम को यह सफलता शुक्रवार को अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अरशदपुर तिराहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग के दौरान मिली । इन गिरफ्तार अभियुक्तों में शनि पुत्र भूपेन्द्र निवासी 249/6, वत्स कालोनी थाना लाइनपार जनपद झज्जर हरियाणा, सागर पुत्र हवा सिंह निवासी ग्राम राई थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा, विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र हवा सिंह निवासी ग्राम राई थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा, मोहित कुमार पत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम बहादुरगढ़ थाना लाईनपार जिला झज्जर हरियाणा रहे । जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 507 बोतल प्रत्येक 750एम एल रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडर व्हिस्की व दो चार पहिया गाड़ी, चार फर्जी नम्बर प्लेट तथा एक देशी तमन्चा 0.315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । इन अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम हरियाणा से कम दामो मे शराब खरीदकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए , गाजीपुर के रास्ते बिहार ले जाकर बेचते हैं। हम लोग हरियाणा के निवासी हैं । इन गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया । इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थाना जंगीपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी मण्डीसमिति थाना जंगीपुर, मुख्य आरक्षी आफताब खान, आरक्षी अभिनव कुमार, गुलाब सिंह, सुनील कुमार सरोज, कन्हैया यादव, संजीव कुमार तथा सौरभ यादव थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –