जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा रहता हूं तत्पर – विधायक जैकिशन साहू
जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा रहता हूं तत्पर – विधायक जैकिशन साहू
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – डा.भीमराव अंबेडकर पार्क चांडीपुर में आज दिन गुरुवार की शाम गाजीपुर के सदर विधायक जैकिशन साहू का नागरिक अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम विधायक श्री साहू ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इसके बाद गांव की जनता ने माननीय विधायक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया । तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए , विधायक श्री साहू ने कहा कि आप लोगों के वोट और स्नेह से हम विधायक बने हैं । आप लोगों की हर समस्या लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे । आपके लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला है, आपकी जो भी समस्या है , उसको हम दूर करने का हर संभव प्रयास करते रहेंगे । उन्होंने अंबेडकर पार्क में जनता के हित के लिए एक हाल देने का आश्वासन दिया और जनता की समस्यायों को गंभीरता से सुना तथा उसे दूर करने का आश्वासन दिया । तत्पश्चात रामविजय सिंह यादव ( प्रदेश सचिव ) समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने संबोधित करते हुए , कहा कि हमारे विधायक ने हाल देकर के हम सब ग्रामवासियों की समस्याओं को दूर किया , इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई । जिसमें संबोधन करने वालों में मुख्य रूप से बलिराम यादव ( पूर्व प्रधानाध्यापक ) , रामविजय सिंह यादव (प्रदेश सचिव) सजपा चंद्रशेखर, संतोष यादव, प्रमोद यादव (पूर्व प्रधान) , मुनीलाल राम, आकाश यादव, गोलू यादव, गुंजन यादव, रामराज राम, सुरेश राम, फौजदारी राम , बच्चे लाल राम, रामप्रसाद राम, बेचन राम , सोनू राम, कवि राम, अमरदीप राम , पांचू राम, अमरनाथ राम , जयप्रकाश राम, बेचू राम, भोला राम तथा काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया । इस सभा की अध्यक्षता बलिराम सिंह यादव और संचालन रामविजय सिंह यादव ने किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –