तीसरी बार शहीद वीर अब्दुल हमीद नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन*
*तीसरी बार शहीद वीर अब्दुल हमीद नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन*
सुजीत कुमार सिंह
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। धामूपुर के शहीद वीर अब्दुल हमीद नया प्राथमिक स्वास्थ्य निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। गांव के समाजसेवी अनिकेत चौहान ने गाजीपुर के सीएमओ को पत्र देते हुए , गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र शिविर के आयोजन की मांग की थी । समाजसेवी अनिकेत चौहान ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्र में रहने वाले आंख के बहुत मरीज संसाधन के अभाव मे ईलाज के लिए दूर नही जा पाते हैं । उनकी समस्या को देखते गांव क्षेत्र में ही शिविर आयोजित किया जा रहा है । इसके समाजसेवी अनिकेत चौहान की मेहनत रंग लाई । यह नेत्र शिविर जरूरतमंद नेत्र रोगियों से प्रातः 10 से दोपहर 4 के बीच पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने के लिए अपील किया है। यह कार्यक्रम शहीद वीर अब्दुल हमीद नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर जखनिया गाजीपुर किया जायेगा । इसमें गाजीपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा डा० कैलाश पति व मनोज कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी और डा० नंदलाल लाल यादव नेत्र कार्यालय जिला अन्धता निवारण अधिकारी गाजीपुर मनिहारी गाजीपुर नेत्र निशुल्क आखों की जॉच व कैंप में परीक्षण के दौरान पाए गए , मोतियाबिंद के रोगियों के सुविधानुसार निशुल्क उपचार जिला अस्पताल गाजीपुर में किए जाने की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी । जिसकी जिला अस्पताल में निशुल्क आपरेशन की व्यवस्था की गई है ।
रिपोर्टर संवाददाता –