नरवर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रधान सहित सचिव ने दिया जानकारी
ने
नरवर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को प्रधान सहित सचिव ने दिया जानकारी
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित नरवर गांव में आज दिन सोमवार को शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 में लाभार्थियों को पात्रता व अपात्रता की मानक बताने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार खरवार ने खुली बैठक कर जानकारी दिया । इस बैठक में सेक्रेटरी ज्योति सिंह ने आए हुए , महिलाओं व पुरुषों की बारी-बारी से समस्याओं को सुनते हुए समस्या का निदान किया । तथा सरकार की प्रत्येक योजनाओं के बारे में बताते हुए, आवास के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया । इस मौके पर लल्लन यादव (कोटेदार) ने कोटा से सम्बंधित समस्या का निदान किया । इस मौके पर सुभाष यादव , जितेंद्र राजभर , सर्वानंद राजभर , मनोज कुमार , अवधेश राम , छोटू यादव , अंजनी चौबे , बृजेश चौबे , खलिफा गोड़ , लालचंद इत्यादि लोग मौजूद हैं ।
रिपोर्टर संवाददाता –