उत्तर प्रदेश

नहर किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, गांव में मचा कोहराम — चार बहनों का इकलौता तारा था युवक

नहर किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, गांव में मचा कोहराम — चार बहनों का इकलौता तारा था युवक

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र में स्थित पांडेयपुर गांव निवासी   (20 वर्षिय) ऋषि राजभर का शव मिलने से चककपिल      नहर किनारे झाड़ियों में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला ।   जानकारी के अनुसार आज दिन शुक्रवार तड़के एक दिल  दहला देने वाली घटना सामने आई है । जब सुबह शौच के    लिए निकले कुछ युवकों की नजर जब झाड़ियों में पड़ी लाश   पर पड़ी , तो उनके होश उड़ गए । उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी । जबकि मौके पर पहुंची बिरनो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  शिनाख्त कराई । मृतक की पहचान पांडेयपुर राधे गांव निवासी ऋषि राजभर पुत्र स्वर्गीय महेंद्र राजभर के  रूप में हुई । परिजनों के अनुसार ऋषि गुरुवार दोपहर किसी जरूरी काम से घर से निकला था । लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा । रातभर खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो परिजन थक हारकर सो गए । आज दिन शुक्रवार को सुबह जब उसकी लाश मिलने की सूचना गांव पहुंची , तो पूरे गांव में मातम पसर गया । जिसमें ऋषि चार बहनों में इकलौता भाई था । दो बहनों की शादी हो चुकी है , जबकि दो अविवाहित हैं । और पिता का देहांत 15 वर्ष पूर्व ही हो गया था । बेटे की मौत ने मां और बहनों को तोड़कर रख दिया है , घर में मातम   का आलम है , चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा । इस घटना   की जानकारी जब बिरनो (थानाध्यक्ष) बालेंद्र कुमार से  लिया गया तो उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा  गया है । मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ    हो पाएगी । परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है । फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है, हादसा या कुछ और लेकिन जिस तरह शव संदिग्ध अवस्था में मिला है , उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button