पानी की निकास न होने से कई सालों से परेशान आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया अपनी व्यथा
पानी की निकास न होने से कई सालों से परेशान आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया अपनी व्यथा ।
रिपोर्टर- सुजीत कुमार सिंह
ग्रामीणों ने चंदा लगाकर खरीदा पुलिया फिर भी नहीं हुआ समस्या का समाधान ।
निकासी नहीं होने के कारण अपने घरों में गंदा पानी रखने को मजबूर हैं ग्रामीण ।
जिम्मेदार अफसरों से मिलने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान ।
गाजीपुर – जहां बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा गजपतपुर का मामला है । जहां पर लोगों की घरों से पानी बहने के लिए नाली नहीं होने से दर्जनों घरों का गंदा पानी उनके घरों में ही रहता है। जहां लोग रहते हैं। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि पानी बहने की समस्या को लेकर कई बार जनपद के उच्च अधिकारियों से भी अपनी समस्याओं को अवगत कराया गया है । लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है । वहीं ग्रामीणों ने अपने गांव के ग्राम प्रधान पर नाली नहीं बनवाने का आरोप लगाते हुए , कहा कि हम लोगों द्वारा पुलिया खरीद कर देने के बावजूद भी ग्राम प्रधान हमारी समस्याओं को सुनने की बजाय उनके दरवाजे जाने पर अपने घर से भगा देते हैं । तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान से लिया गया तो उन्होंने बताया कि लोगों को नाली की समस्या है । और मैं इस बात को जानता हूं , लेकिन गांव में नाली के लिए सरकारी जमीन नहीं होने के कारण हम उसमें बनवा नहीं पाते हैं ।इसके लिए ग्रामीणों से बात किया जा रहा है , अगर लोगों की सहमति बनेगी तो नाली जरूर बनवाएंगे । अब यह देखना है कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान होता है या फिर ग्रामीण दरबदर भटकते ही रहते हैं ।
रिपोर्टर संवाददाता –