उत्तर प्रदेश

बीरबलपुर गांव में स्थित सुभाष नगर चौराहे पर साप्ताहिक बजार का हुआ ऐलान

सुभाष नगर चौराहे पर साप्ताहिक बजार का हुआ ऐलान

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – जहां बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर ( बरमाईनमाई   व हनुमान जी ) के मंदिर के पास ( सुभाष नगर ) में आज दिन शनिवार को नई बाजार का शुभारंभ किया गया । जिसके मुख्य अतिथि मरदह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ चमचम सिंह सहित मरदह द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य पारस यादव ने फीता काट कर किया । तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि गुलाल सराय (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) कल्पना यादव उर्फ कल्पू  व बरेंदा ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि) राजबहादुर सिंह उर्फ इंटू सिंह , प्रमोद यादव (अमिन साहब) ने काफी सहयोग करने की बात कही । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे , पूर्व जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी जयसिंह ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण करते हुए , स्वागत किया । इस मौके पर गायक कलाकार रंजीत ने अपने समस्त टीम के साथ कार्यक्रम को शोभा भी बढ़ाया । तत्पश्चात इस कार्यक्रम के सयोजक सुभाष सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया      है  कि अधिक से अधिक संख्या में आकर लोग नजदीक का    बजार करें । तथा यहां मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाएं ।  यह साप्ताहिक बाजार बीरबलपुर के सुभाष नगर चौराहे के   पास सप्ताह में 2 दिन जो शनिवार एवं बुधवार के दिन बाजार लगाया जाएगा । इस  मौके पर क्षेत्र के संभ्रांत लोग  जिसमें सुरेश सिंह , कल्पनाथ सिंह (पप्पू) , सर्वदेव सिंह , संजय सिंह , नरेंद्र सिंह , राम अवध राजभर, राधे गुप्ता , दया राम , विजयी राम , डॉ शोभनाथ यादव , विलास दादा , विक्रम राठौड़  , इत्यादि लोगों ने बाजार का शोभा बढ़ाया । इस मौके पर आए हुए , सभी सम्मानित लोगों का मनीष कुमार सिंह व सुजीत कुमार सिंह (पत्रकार) ने आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button