बी.एस.ए. पब्लिक स्कूल (रामपुर) कहोतरी में 16वां वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

बी.एस.ए. पब्लिक स्कूल (रामपुर) कहोतरी में 16वां वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक क्षेत्र बी.एस.ए. पब्लिक स्कूल रामपुर पारा कहोतरी में आज दिन सोमवार को 16 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जंगीपुर के विधायक डा. विरेन्द्र यादव ने मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात इस विद्यालय में 16वां वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के धरोहर है । इनमें हमको भेद भाव नहीं करना चाहिए । बच्चों को हमेशा समाज रहने व चलने सहित आगे बढ़ने का ज्ञान देते हुए , अपने माता-पिता के अच्छा संस्कार पर चलने का राह दिखाना चाहिए । जबकि इस क्षेत्र में यह एक ऐसा विद्यालय है जो कि गरिब तबके , असहाय व विकलांग बच्चों को काफी कम फीस में शिक्षा ग्रहण कराने का कार्य करता है । जिसका जीता जागता उदाहरण आज विद्यालय में टॉप करने वाले कक्षा तीन के छात्र अंश यादव को साइकिल देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1 से 3 में टॉप करने वाले छात्र आदित्य राजभर एवं कक्षा चार व पांच में टॉप करने वाली छात्रा गरिमा कुमारी सहित कक्षा 6 7 8 में टाप करने वाली छात्रा स्तुति कुमारी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया । तथा इस मौके पर विशिष्ट अतिथि (सदर विधायक) जैकिशन शाहू एवं चंद्रजीत सिंह यादव (पूर्व जॉइंट डायरेक्टर एजुकेशन) ने विद्यालय में पढ़ने वाले टॉप छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य सभी विद्यार्थियों को सीखने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में मौके पर विद्यालय के (प्रबंधक) श्याम नारायण यादव” ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण करते हुए , अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । और कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ साथ सामाजिक ज्ञान भी देना अनिवार्य है । क्योंकि बच्चे ही राष्ट्र के धरोहर है । इस कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए , इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए जंगीपुर विधायक व सदर विधायक का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । इस कार्यक्रम का संचालन (जिला पंचायत सदस्य) पारस नाथ यादव ने किया । इस कार्यक्रम में मौजूद राहुल यादव , मेवा यादव (ग्राम प्रधान ) , अशोक यादव ( पूर्व प्रधान ) , अवधेश राम (पुर्व प्रधान) , मूजूर यादव (प्रिंसिपल) , रामदास यादव (प्रिंसिपल) सहित छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावक गड़ और समाजसेवी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य वकील यादव ने आए हुए , सभी लोगों के प्रति आभार जताया ।
रिपोर्टर संवाददाता –