“बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बालिकाओं को किया गया जागरूक
“बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बालिकाओं को किया गया जागरूक
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजना में महिला कल्याण विभाग से “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में आज दिन मंगलवार को सैदपुर सी० एस० सी० पर कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । जिसमें पैदा हुई , 25 नवजात बच्चियों के जन्म की खुशी मनाते हुए , केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया । तथा साथ में बालिकाओं की माता को मिष्ठान बेबीकिट एवं तोलिया का वितरण कराया गया । जिसमें साथ ही आशा , ए० एन० एम० और उपस्थित लोगों को कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए , पात्र बालिकाओं को योजना से जोड़ने के संबंध में अवगत कराया गया । इस कार्यक्रम में अनिल कुमार ( क्षेत्राधिकारी) सैदपुर , तहसीलदार सैदपुर , चिकित्सा अधीक्षक सैदपुर और गाज़ीपुर महिला कल्याण विभाग के स्टाफ प्रियंका प्रजापति (सेंटर मैनेजर);, गौरव वर्मा (काउंसलर) चाइल्ड हेल्पलाइन उपस्थित थे । इसी क्रम में बिरनो ब्लॉक के मानपुर ग्रामसभा के जयंतीदाशपुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा जखनिया के जलालपुर में कन्या सुमंगला योजना , चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 , बाल संरक्षण संबंधी सेवाओं , बालविवाह प्रतिषेध के संबंध में ग्रामीण व बालकों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग गाजीपुर के समस्त स्टाफ चाइल्ड हेल्प लाइन कार्मिक में जितेंद्र दुबे , अर्चना सिंह, तथा अंशु राय भी उपस्थित रहीं ।
रिपोर्टर संवाददाता –