उत्तर प्रदेश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न विधानसभा के बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान द्वारा एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न विधानसभा के बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर बिरनो – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज दिन शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे      में जनपद के विभिन्न विधान सभाओं के कई बूथों पर रहकर सदस्यता अभियान को गति दिए । जिसमें जंगीपुर विधानसभा के बिजौरा गांव के बूथ संख्या 80 पर पार्टी के सदस्य बनाते   हुए आगे बढ़े । फिर बिरनो थाना क्षेत्र के अरखपुर गांव के     बूथ संख्या 95 पर 380 सामूहिक सदस्य बनाए । इस दौरान उन्होंने ने सभा को भी संबोधित करते हुए , कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सामूहिक सदस्यता अभियान शुरू किया है ।    जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को सदस्यता अभियान  की शुरुआत की है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया है। बीजेपी का हर कार्यकर्ता, हर जाति, धर्म के लोगो के बीच जाकर सदस्यता अभियान चला   रहा है।हम आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर     पर सामूहिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने जा रहे      है ।उसके बाद हम अपने संगठन की रचना का कार्य करेगे ।   इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बीते दिनों दिए गए , बयान पर मठाधीश और माफियाओं में कोई अंतर नहीं है । जिस कटाक्ष करते हुए , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा समाजवादी पार्टी का जो चरित्र रहा है।उनके बयानों से साफ तौर पर परीलक्षित होता है । फिर कहा हमारी आस्था मठ मंदिरों साधु संतो के प्रति हमेशा से रही है । सपा मुखिया अखिलेश यादव  का जैसा दृष्टि कोण है , वह साफ तौर पर परिलक्षित होता है। हमारी आस्था, परंपरा, संस्कृति, विरासत के प्रति दिए , उनके  इस बयान की मैं निंदा करता हूं ।सपा प्रमुख अपने परिवार को बढ़ावा देने में जुटे हैं । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी नेहरू के विरासत को बढ़ाने में जुटी है । जिससे यह प्रतीत हो रहा है ,   कि इंडिया गठबंधन को गांव , गरीब , किसान , नौजवान से  कुछ लेना – देना नहीं है । आगामी यूपी में होने जा रहे , 10 विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर कहा पूरी तैयारी    है । हम सदस्यता अभियान के तौर पर मंडल, बूथ, सेक्टर   लेबल पर पूरी तैयारी किए है , जैसे ही चुनावों की घोषणा    होगी । आचार संहिता लगेगी , हम सीटो पर अपने योग्य  प्रत्याशी उतारकर मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में 10 की       10 सीटो पर चुनाव जीतने पर सफल रहेंगे । उन्होंने ने कहा भारतीय जनता पार्टी संगठित आधारित पार्टी है ।परिणाम जो भी अच्छे बुरे रहे , हम उनकी मिल बैठकर समीक्षा करते है ।  उन कारणों को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समझने का प्रयास करते है । तथा उन कमियों को दूर कर दोबारा हम जनता के बीच जाते है । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, दिलीप पटेल, अभिनव सिन्हा, पारसनाथ राय, जितेंद्रनाथ पांडेय, अवधेश राय, भानुप्रताप सिंह, राकेश त्रिवेदी, सत्येन्द्र सिंह, पीयूष राय, कालीचरण राजभर, आनंद राय मुन्ना, कृष्ण बिहारी राय, राहुल राय, राजदेव यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि), बृजेश सिंह, राजेश चौहान, शशिप्रकाश सिंह, प्रवीण पटवा, आदि लोगों उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील सिंह व संचालन प्रवीण सिंह (जिला महामंत्री) ने किया । इस कार्यक्रम के अंत में सुनील सिंह (जिलाध्यक्ष) ने आए हुए, सभी को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम प्रदान स्वागत अभिनन्दन   करते हुए आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button