मरदह की चौखट पर अब ‘सख्ती’ का साया , (लेंडी सिंघम) तारावती यादव की तैनाती से अपराधियों में हड़कंप!”

“मरदह की चौखट पर अब ‘सख्ती’ का साया , (लेंडी सिंघम) तारावती यादव की तैनाती से अपराधियों में हड़कंप!”
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र को अब एक सख्त , तेज़तर्रार (लेंडी सिंघम) को काम करने वाली अफसर की कमान मिल गई है । (लेडी सिंघम) तारावती यादव को जैसे ही मरदह थाने की ज़िम्मेदारी मिली , इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया है । इससे पहले वह बहरियाबाद थाने में तैनात थी । जहां उन्होंने अपने कार्यकाल में अपराध पर जबरदस्त लगाम लगाई थी । बहरियाबाद में रहते हुए , उन्होंने न केवल माफिया गतिविधियों को कुचला , बल्कि तमाम ऐसे घटनाओं पर तेजी से कार्य करते हुए , तेजी से खुलासा किया । जैसे में एक परिवार में गाली देने पर हुई हत्या में 24 घंटे हत्या का खुलासा करते हुए , जेल भेजने का काम किया । अब मरदह में भी लोग यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि लेडी सिंघम तारावती यादव के नेतृत्व में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी । और आमजन को राहत मिलेगी । सूत्रों की मानें तो लेडी सिंघम ने चार्ज लेते ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दे दिए हैं । और पुराने हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट खंगाली जा रही है । सूत्रों की मानें तो लेडी सिंघम तारावती यादव का पहला फोकस इलाके में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसना और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मज़बूत करना होगा । वहीं स्थानीय लोगों में भी एक नई उम्मीद जगी है कि अब थाने में सुनी जाएगी आम आदमी की आवाज़ और अपराधियों पर टूटेगा कानून का कहर । जबकि
”जुर्म की जड़ पर वार करने वाली इस लेडी सिंघम अधिकारी से अपराधियों की नींद उड़नी तय है”।
रिपोर्टर संवाददाता –