उत्तर प्रदेश

महिला भूमिहार समाज का महत्वकांक्षा योजना के तहत निशुल्क व्यूटीशियन कोर्स का प्रमाणपत्र हुआ वितरण*

*महिला भूमिहार समाज का महत्वकांक्षा योजना के तहत निशुल्क व्यूटीशियन कोर्स का प्रमाणपत्र हुआ वितरण*

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर/वाराणसी । महिला भूमिहार समाज का महत्वकांक्षा योजना के तहत जरूरतमंद लडकियों और महिलाओ का नि:शुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण आज दिन शुक्रवार    को आइसलैड ब्यूटी पार्लर के सौजन्य से किया गया था ।  जिसमें कोर्स पूर्ण होने के उपरान्त प्रमाणपत्र का वितरण मधुबन होटल मे किया गया । इस कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि अनुपमा वत्स प्रो. उषाकिरन राय , शकुंतला राय , रीता सिन्हा ,पूनम सिंह , सुमन सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया । । इस समारोह मे आये अतिथियो का स्वागत पूनम सिंह, मंजूला  चौधरी , किरन सिंह ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया । जिसमें काशी हिन्दू मिश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रो. डा उषाकिरन , किरन राय ने कहा ” महिलाओं तथा बालिकाओं   को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है । तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आइसलैड व्युटी एकेडमिक की संचालिका अनुपमा वत्स ने बताया कि ” महिला भूमिहार समाज की जरूरतमंद महिलाओं तथा बालिकाओं को एक माह का निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया है, , महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय  ने कहा कि ” महिला भूमिहार समाज की स्थापना का उद्वेश्य शिक्षा,रोजगार, निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना , उद्देश्य है।। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , प्राची राय , रिमझिम, नीलिमा , बंदना ,सरिता , नीलिमा , बबिता , अनिता , पूजा , नीलू , पायल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । जबकि कार्यक्रम की संयोजिका पूनम सिंह ने कहा ” स्वरोजगार के माध्यम से ही बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुपमा वत्स के कर कमलो द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की प्रतिभागी लडकियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । इस मौके पर प्रमाणपत्र पाकर सभी की आंखे नम हो गयी । इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डा विजेयता राय ने किया । इस कार्यक्रम के अंत मे महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डां राजलक्ष्मी राय ने आये हुए आगन्तुको का आभार व्यक्त  किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button