मां सरस्वती नर्सिंग व पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट महेंगवा मरदह के बच्चों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर लोगों किया जागरूक
मां सरस्वती नर्सिंग व पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट महेंगवा मरदह के बच्चों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर लोगों किया जागरूक
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मां सरस्वती नर्सिंग व पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट महेंगवा मरदह के छात्र व छात्राओं द्वारा आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया । जो 2024 की थीम जिसमें “अधिकारों का मार्ग अपनाएं : “मेरा स्वास्थ्य , मेरा अधिकार !”, भेदभाव को दूर करने और सभी के लिए स्वास्थ्य की देखभाल की पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए , मां सरस्वती नर्सिंग व पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट महेंगवा मरदह ने विश्व एड्स दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में छात्रों ने विश्व एड्स दिवस 2024 पर बीएससी नर्सिंग और एएनएम एवं एमएसपीआई के छात्रों द्वारा पोस्टर, रैली और प्ले रोल / नुक्कड़ नाटिका बनाकर उपचार और रोकथाम दिशा निर्देशों के बारे में जागरूकता किया । इस कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को विजय सिंह यादव ( पूर्व ब्लाक प्रमुख मरदह ) ने आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –