उत्तर प्रदेश

माता जिऊती आदर्श इंटर कॉलेज रानीपुर में 23वां वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

माता जिऊती आदर्श इंटर कॉलेज रानीपुर में 23वां वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के माता जीउती आदर्श इंटर कॉलेज रानीपुर में आज दिन शनिवार को 23 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जंगीपुर के विधायक डा. विरेन्द्र यादव ने मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात इस विद्यालय में 23वां वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि  बच्चे हमारे राष्ट्र के धरोहर है । इनमें हमको भेद भाव नहीं   करना चाहिए । बच्चों को हमेशा समाज रहने व चलने सहित आगे बढ़ने का ज्ञान देते हुए , अपने माता-पिता के अच्छा  संस्कार पर चलने का राह दिखाना चाहिए । जबकि इस क्षेत्र     में यह एक ऐसा विद्यालय है जो कि गरिब तबके , असहाय व विकलांग बच्चों को काफी कम फीस में शिक्षा ग्रहण कराने     का कार्य करता है । तथा इस मौके पर मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर सवाल उठाते हुए , कहा कि सत्ता के बल पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठी डंडे चला कर और बूथ कैप्चरिंग करके चुनाव जीतने का आरोप लगाया । तथा उन्होंने यह भी कहा कि (2027)  उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी लाठी डंडे  पर चोट करके भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी । जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत से जीत दर्ज करने पर उन्होंने इलेक्शन कमीशन और सत्ता में बैठे हुए ,    लोगों में सांठगांठ की जीत बताया । उन्होंने कहा कि अगर     ऐसे ही चुनाव कराना है , तो क्यों सरकारी खजाने का   दुरुपयोग क्यों कर रहे हैं । निष्पक्ष चुनाव कराकर देख ले ,     वह चाहे दिल्ली का चुनाव हो या यूपी का चुनाव जनता    जवाब  दे देगी । इस कार्यक्रम में मौके पर विद्यालय के  (संरक्षक) रमाधार यादव “दादा” ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ साथ सामाजिक ज्ञान भी देना अनिवार्य है । क्योंकि बच्चे ही राष्ट्र के धरोहर है । इस कार्यक्रम  में आए       हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए , इस कार्यक्रम       में पहुंचने के लिए जंगीपुर विधायक का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । इस कार्यक्रम में मौजूद हरिश्चंद्र यादव, माता  जीउती देवी, संजय यादव, रामकृत यादव, शिवमुनि   यादव, (जिला पंचायत सदस्य) पारस नाथ यादव, बिरनो (प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष) राजेंद्र यादव , राहुल भारती, जितेंद्र यादव, गिरधारी यादव , (लाफिंग बुद्धा) नागेश्वर दास, गोरख यादव, संजय यादव, अरविंद यादव (समाजसेवी) , प्रियंका सिंह (समाजसेवी) , विनोद यादव (प्रबंधक) , और डॉ. हरिओम  प्रताप यादव सहित छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावक      गड़ और समाजसेवी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय यादव ने आए हुए , सभी लोगों  के प्रति आभार जताया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button