उत्तर प्रदेश

मोदी – योगी मंत्र के बदौलत भाजपा को मिली है , प्रचंड बहुमत – एमएलसी बिशाल सिंह “चंचल”

मोदी – योगी मंत्र के बदौलत भाजपा को मिली है , प्रचंड बहुमत – एमएलसी बिशाल सिंह “चंचल”

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – उत्‍तर प्रदेश के मिल्‍कीपुर विधानसभा और दिल्‍ली राज्‍य में भाजपा के प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए , एमएलसी विशाल सिंह “चंचल” ने सुजीत कुमार सिंह (पत्रकार) को फोन कर बताया कि मोदी-योगी मंत्र के बदौलत भाजपा को यह प्रचंड जीत मिली है । तथा उन्‍होने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद लगातार समाजवादी पार्टी का ग्राफ  गिर रहा है । लोकसभा चुनाव के बाद जितने भी उपचुनाव हुए  हैं ,उसमे समाजवादी पार्टी की करारी हार हुई है । जिसका जीता जागता उदाहरण मिल्‍कीपुर में भाजपा प्रत्‍याशी ने सपा प्रत्‍याशी को करीब 60 हजार मतों से पराजित किया है । तथा दूसरी तरफ दिल्‍ली में 70 में से 48 सीट हासिल कर भाजपा ने सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्‍वास के मंत्र को साबित किया है । दिल्‍ली की जनता केजरीवाल के झूठ और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ यह जनादेश दिया है । तत्पश्चात दिल्‍ली की जनता अब विकास चाहती है । डबल इंजन की भाजपा की सरकार दिल्‍ली का सर्वांगिण विकास करेगी ।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button