लखनऊ में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह

लखनऊ में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – लखनऊ में स्थित एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह मिलने पहुंचे । जानकारी के अनुसार आज़ दिन मंगलवार को लखनऊ में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान गाजीपुर जनपद के एमएलसी विशाल सिंह “चंचल” के साथ अति करीबी माने जाने वाले बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने आज सीएम योगी का आशीर्वाद प्राप्त किया । और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जनपद के विकास के साथ ही बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भी चर्चा किया । जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहमति जताते हुए , विकास कार्य में प्रमुखता से आश्वासन दिया । आपको बताते चलें कि जनपद के (एम.एल.सी.) विशाल सिंह “चंचल” के अति करीबियों में शुमार बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने चुनाव के दौरान (प्रथम) बार ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं । और अब तक के लगभग चार वर्ष का कार्यकाल बिरनो ब्लॉक परिसर में निर्विवाद और विकास रूपी रहा है । यही कारण है कि जिले में बिरनो ब्लॉक को आकांक्षात्मक ब्लॉक के रूप में चुना गया है । जिसके बाद से ब्लॉक क्षेत्र में गांव की गलियों से लेकर , प्राथमिक विद्यालय , स्वास्थ्य विभाग , कृषि विभाग , पशु पालन विभाग , बाल पुष्टाहार विभाग , विद्युत विभाग सहित अन्य चिन्हित कार्यों को प्रमुखता से कराया गया है । जिनका क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहता है । जबकि इस समय बिरनो ब्लॉक परिसर का सुंदरीकरण जोरों पर चल रहा है ।
रिपोर्टर संवाददाता –