उत्तर प्रदेश

वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड के 2025 परीक्षा में हासिल की ऐतिहासिक सफलता

*वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 2025 परीक्षा     में हासिल की ऐतिहासिक सफलता*

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – सैदपुर में स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए , शानदार प्रदर्शन किया है । जिसमें विद्यालय   के कक्षा 12वीं के छात्र शुभम सिंह यादव ने 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय में (प्रथम स्थान) तथा अमित कुमार ने 86%    अंक प्राप्त कर विद्यालय में (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया है ।   वहीं कृष्णा कुमार तथा वाणिज्य संकाय की छात्रा मानसी त्रिपाठी ने 86% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से (तृतीय स्थान) प्राप्त किया । ऐसे में विज्ञान वर्ग में अमित कुमार ने भौतिक विज्ञान में 95 , कृष्णा कुमार ने रसायन विज्ञान में 95 , अमित कुमार ने गणित में 82 , प्रगति वर्मा ने जीव विज्ञान में 93 , शुभम सिंह यादव ने शारीरिक शिक्षा में 95 , अंग्रेजी में 94 , मानसी त्रिपाठी ने अर्थशास्त्र में 94 तथा बिजनेस स्टडीज में 92% अंक प्राप्त किया । वहीं कक्षा दसवीं के छात्र वरद   पाण्डेय ने 95 % अंक प्राप्त कर ( प्रथम स्थान ) , अनुराग    मौर्य ने 93% अंक प्राप्त कर ( द्वितीय स्थान ) तथा हिमांशु ने 89% अंक प्राप्त कर (;तृतीय स्थान ) प्राप्त किया । जबकि  कक्षा दसवीं में वरद पांडेय ने अंग्रेजी में 96 , हिंदी में कृष्णा  और वरद पांडेय ने संयुक्त रूप से 97 , गणित में अनुराग मौर्य   ने 95 , विज्ञान में आराध्या यादव ने 98 तथा सामाजिक विज्ञान में वरद पांडेय ने 96 अंक प्राप्त किया । इस परिणामों की सूचना मिलते ही विद्यालय में छात्रों का आवागमन शुरू हो गया । सीबीएसई बोर्ड के टापर छात्रों को विद्यालय के (उप प्रधानाचार्य) रितेश कुमार मिश्रा और (वरिष्ठ अध्यापक) संतोष कुमार पांडेय , महेश शुक्ला, आलोक कुशवाहा, अंजली सिंह और आकांक्षा जायसवाल ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराकर और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया । उपर्युक्त परिणामों से संतुष्ट विद्यालय की (!प्रधानाचार्या ) ऋचा श्रीवास्तव ने उपर्युक्त परिणामों का  श्रेय विद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारियों , छात्रों और उनके अभिभावकों को दिया तथा विद्यार्थियों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए , उन्हें आशीर्वाद और बधाई दी । इस मौके   पर विद्यालय के ( उप प्रधानाचार्य) रितेश कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए , कहा कि “यह सफलता हमारी टीम के सामूहिक प्रयास और छात्रों की कठोर मेहनत    का परिणाम है। हम शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण को सर्वोपरि मानते हैं। जबकि “विद्यालय के (प्रबंध निदेशक) पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा । परिणामों से प्रफुल्लित और संतुष्ट दिख रहे ,विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने घोषणा किया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा । और भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित प्रयास जारी रहेंगे । उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधन  में सहयोगी शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अभय कुमार तथा अरविंद शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button