शिक्षक पात्रता परीक्षा के संदर्भ में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा उपजिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक

शिक्षक पात्रता परीक्षा के संदर्भ में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा उपजिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर वर्तमान में शिक्षक पात्रता परीक्षा के संदर्भ में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय दिनांक 01/09/2025 से उत्पन्न स्थिति पर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन जिला कचहरी स्व. सरजू पांडे पार्क में सौंपा गया । इस ज्ञापन कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता (जिला संयोजक) सुधीर कुमार सिंह एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों में भय की स्थिति है । पात्रता परीक्षा किसी भी प्रकार सेवा सुरक्षा को प्रभावित नही करनी चाहिए । बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत बहुत सारे शिक्षक वर्तमान में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए निर्धारित मानक को ही पूरा नही करते , ऐसे में शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य कर, दो वर्ष की अवधि के उपरांत अनिवार्य सेवानिवृत्ति अव्यहारिक और अविधिक है । प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी की प्रशंसा की गई एवं पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए उनको धन्यवाद दिया गया । प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी से निवेदन है कि उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप कर शिक्षकों में व्याप्त भय को समाप्त करें , ताकि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से पठन पाठन करें । (जिला संयोजक) इस अवसर पर शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए , कहा कि अखिल भारतीय प्रथमिक शिक्षक संघ पूरे देश मे इस मुद्दे पर आज विरोध कार्यक्रम कर ज्ञापन देने का कार्य कर रहा है। संगठन शिक्षक हित पर आंच नही आने देगा । ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए , जिला संयोजक ने जोर देते हुए कहा कि आवश्यकता हुई तो धरना -प्रदर्शन भी किया जाएगा । इस कार्यक्रम में उपस्थित साहसीकान्त सिंह ने अनिश्चितता के दौर में शिक्षकों से एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा । इस कार्यक्रम में मरदह के संयोजक राजीव सिंह जी ने इस प्रकार की परिस्थिति के लिए शिक्षकों को तैयार रहने को कहा । अजीत प्रताप सिंह (संयोजक) रेवतीपुर ने कहा कि शिक्षक हमेशा अद्यतन रहता है। परीक्षा में भी सफल हो जाएगा लेकिन इस तरह के अव्यवहारिक निर्णय से उत्पन्न सेवा सुरक्षा के प्रति मुखर होकर अपने अधिकार की रक्षा के लिए कृत संकल्प है। बाराचवर के (संयोजक) प्रशून सिंह ने ज्ञापन- कार्यक्रम में शिक्षक हित की लड़ाई लड़ने की बात की । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश चंद्र यादव, अटेवा महामंत्री मानवेन्द्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह , मंजीत बहादुर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनोज सिंह , विनय उपाध्याय , राजीव सिंह, दुर्गा सिंह और सौकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –